-->

Dec 22, 2018

PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

PCS परीक्षा कैसे Qualify करे  

पीसीएस (Provincial Civil Services) परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा द्वारा किया जाता है । इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में छात्र सम्मिलित होते है, जिसमें कुछ लोग ही परीक्षा में सफलता प्राप्त करते है | सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत सी बाते ध्यान में रखनी होती है | इनमे सबसे अहम अध्ययन सामग्री है, उपयुक्त अध्ययन सामग्री से आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है | जब हम किसी सफल अथवा अनुभवी अभ्यर्थी से सलाह या दिशा निर्देश लेते हैं, तो हमे अवश्य ही कुछ नई जानकारी प्राप्त होती है |




आपको इस पेज पर एक ऐसे टापर्स की जुबानी बता रहे है, जिन्होनें उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा 2015 में सम्मिलित हुए थे, आईये जानते हैं, यूपी पीसीएस-2015 के टापर्स की जुबानी |



पीसीएस टॉपर सिद्धार्थ यादव
सिद्धार्थ मछलीशहर, जौनपुर के मूल निवासी है | सिद्धार्थ के पिता जगमोहन यादव उप्र पुलिस विभाग में डीजीपी पद पर रहे हैं। उनकी माता सुमनलता गृहणी हैं । सिद्धार्थ की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में हुई | इन्होनें हाईस्कूल की परीक्षा सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ से वर्ष 2004 में 83.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण किया,तथा इंटर की परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ से 2007 में 89.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की । इन्होने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की पढ़ाई मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज इलाहाबाद से की ।


इलाहाबाद में उनके दोस्तों ने प्रशासनिक सेवा में जाने की ओर प्रेरित किया, इसलिए उन्होंने वर्ष 2013 में पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की और 2014 में मुख्य परीक्षा सम्मिलित हुए परन्तु सफलता प्राप्त नही हुई | असफलता प्राप्त होनें पर भी  उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 2015 में तीसरे प्रयास में परीक्षा टॉप कर दिया ।

इसी बीच सिद्धार्थ ने 2014 में आइएएस की परीक्षा में भी बैठे, परन्तु सफलता प्राप्त नहीं हुई । उनका कहना है, “कि अपने राज्य में नौकरी करने के कारण पीसीएस बनने लक्ष्य निर्धारित किया । चार से पांच घंटे नियमित पढ़ाई करके इस लक्ष्य तक पहुंचने वाले सिद्धार्थ ने कहा, कि युवाओं को जल्दी भावुक नहीं होना चाहिए, सफलता मिलने तक प्रयास करना चाहिए ।”


मंगलेश दुबे की जुबानी
मंगलेश दुबे जी नें पीसीएस 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है | वह मूलरूप से नरायनपुर कला सुवंश, प्रतापगढ़ के रहने वाले है | मंगलेश के पिता नरेंद्र कुमार दुबे गांव में ब्रांच पोस्टमास्टर हैं, मंगलेश ने बादशाहपुर, जौनपुर से 1999 में प्रथम श्रेणी में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की । केपी कालेज प्रतापगढ़ से 2001 में द्वितीय श्रेणी में इंटर करने के बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्रथम श्रेणी में स्नातक किया ।

इसके बाद इन्होनें काशी विद्यापीठ वाराणसी से व्यक्तिगत छात्र के रूप में एमए उत्तीर्ण किया । शुरू में औसत छात्र होने के बाद भी उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरे मन से की, इसीलिए 2009 में उनका लोअर में चयन हुआ और आबकारी निरीक्षक बने । 2008 में मार्केटिंग इंस्पेक्टर 2014 में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि के रूप में चयनित हुए ।


“मंगलेश ने बताया कि 2007 से लेकर अब तक वह निरंतर लगभग एक दर्जन नौकरियों के लिए साक्षात्कार दिया । वर्ष 2009 में आइएएस की परीक्षा में शामिल हुए और साक्षात्कार तक पहुंचे, परन्तु सफल नही हुए । मंगलेश कहते हैं, कि पढ़ाई के घंटे अधिक नहीं थे, लेकिन जो पढ़ा पूरे मन से । बोले, इंटर करने के बाद डाक्टर बनने का भी रास्ता था, लेकिन धनाभाव ने इन नौकरियों का मार्ग दिखाया इसीलिए यहां तक आ गए ।”
ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीन, सामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


10 comments:

  1. Please, mujhe main subject Hindi Aur political science Lena hai, kya ye do subjects me sakte hai

    ReplyDelete
  2. sir mujhe polity and sociology lena h

    ReplyDelete
  3. Mai avi 1 year s nikla hu mujhe psc krna hy mujhe kis kadam s start krna chahiye konsi books study krna hg please btaiyega jarur

    ReplyDelete
    Replies
    1. you can see the book section on our portal..we also given here more information regarding civil services exam...please see here...http://www.sarkarinaukricareer.in/2017/01/Books-for-competitive-exams.html

      Delete
  4. mujhe PCS KA EXAM clear krna h and I m a Cse 2nd yr student ..Kya iss exam Mai humari 12th ki % bhi valuable h bcuz I got the 2ñd division in 12th standard.. so plz help me n answer me

    ReplyDelete
  5. Sir main ye puchna chaahta hoon k upsc ho ya uppsc ho iske liye qualification me zaroori hai k graduation complete hi ho ya jo graduation k final year wale bi form daal sakte hai ya nahi mera next year B.sc 3rd year hai to main next year 3rd year ke during form daal sakta hoo.plzzzz sir suggest me

    ReplyDelete
    Replies
    1. uppsc main ...appko graduation pura hona chaiye....
      UPSC main aap last year main bhi daal sakte ho..aal the best...any query if you want to ask ...plz ask

      Delete

If you have any query, Write in Comment Box