-->

Feb 5, 2018

ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होने देंगी - उनसे कैसे बचें जानिए Success Tips

ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होने देंगी
आज प्रतिस्पर्धा का युग है ,और प्रत्येक व्यक्ति अपनी लाइफ में एक अच्छी सफलता प्राप्त करना चाहता है ,इसके लिए वह अनेक प्रकार से परिश्रम करते है ,परन्तु सफलता प्राप्त करने वाले लोगो की सूची में मात्र कुछ लोगो का नाम आता है |

कुछ लोग अनेक प्रयास करने के पश्चात असफलता के मार्ग पर खड़े होते है ,और अपने मन में यह धारणा बना लेते है, कि शायद वह सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे ,जबकि सफलता उनसे एक प्रयास दूर होती है ,आखिर ऐसे क्या कारण है ,जो उन्हें सफल होने से बार -बार रोकते है ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


1.कठिन अथवा असंभव
हम अधिकांशतः किसी कार्य से सम्बंधित अनेक प्रकार के बहाने बनाते है ,और यह कहते है ,कि कार्य मेरे लिए कठिन था ,जबकि सच्चाई कुछ और होती है ,अर्थात हम उस कार्य को करना नहीं चाहते , इस प्रकार के बहाने बनानें से आप अपने आप के साथ धोखा कर रहे है  ,ऐसा करने से आप अपने सपनों को साकार करना और असंभव अथवा कठिन होता जायेगा।

कोई कार्य या लक्ष्य कितना ही कठिन क्यों न हो, अगर आप अपने मन को ये समझाते रहें कि, यह आसान है ,और आप इसे कर सकते हैं ,तो धीरे धीरे वही कठिन कार्य या लक्ष्य आपके लिए आसान होता जायेगा ,और आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे ।



2.मैं इतना योग्य/धनी/स्मार्ट नहीं हूं
अधिकांशतः लोग अपने कार्य या लक्ष्य को प्राथमिकता न देकर कहते हैं ,कि आप इतने सक्षम/धनी/स्मार्ट नहीं हैं, तो आप स्वयं  को दोष देने लगते हैं ,स्वयं को दोष देना बंद करें । जिन चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं है, उसके लिए स्वयं को दोष ना देकर दृढ निश्चय करके अपने आपसे से संकल्प लेना चाहियें कि,  परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों, आप प्रत्येक कार्य को करने में सक्षम हैं ,और किसी भी स्थिति में अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही रहेंगे ।


3.मेरे पास समय या प्रतिभा नहीं
अक्सर हम उस चीज के बारे में अधिक ध्यान देते है, जो हमारे पास नहीं होती है, जैसे  पैसा, समय या फिर टैलेंट , उदाहरण के तौर पर अगर आपको लगता है, कि आपके पास अपने काम को करने के लिए योग्यता नहीं है या फिर कोई स्किल नहीं है,तो ऐसे तरीकों को खोजें या फिर कहीं से ट्रेनिंग लें जिससे आपकी मुश्किल आसान हो जाए, और उन चीजों पर ध्यान देना बंद करें जो आपके पास नहीं है, बल्कि उन चीजों पर ध्यान दें जो आपके पास उपलब्ध हैं ।

आपके पास हमेशा नयी शुरुआत करने के अवसर होंगे, इसलिए नयी शुरुआत करने के लिए सबसे पहले यह जानना आवश्यक है, कि अपने काम को बेहतर ढंग से करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता है | 


4.कार्य को समय पर न करना
असफलता का सब प्रमुख कारण किसी कार्य को समय पर ना करना है, क्योकि समय किसी का इंतज़ार नहीं करता | अधिकांश लोग कार्य को निर्धारित समय पर ना करके अगले समय के लिए स्थानांतरित कर देते है, जो व्यक्ति समय पर कार्य नहीं कर सकता,वह अपने जीवन में कभी सफलता नहीं प्राप्त कर सकता, इसलिए प्रत्येक कार्य को समय के अनुसार करने की आदत डालें |

5.असफलता के डर से कार्य न करना
वर्तमान में जी व्यक्ति एक सफल व्यक्ति बना है, वह असफलता से अच्छी तरह से परिचित है ,क्योकि उस व्यक्ति ने अनेक बार  असफलता का सामना किया है ,परन्तु सफल वही होता है ,जो अपनी असफलताओं को निराशा में ना बदलकर उसके पीछे की कमियों को खोज कर उन पर विचार करता है और उन्हें भविष्य के लिए एक सबक मानकर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ता है ।


मित्रों, यहाँ हमनें आपको सफलता में अवरोधक बननें वाले कारणों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से आप अपने सुझाव और प्रतिक्रिया भेज सकते है | हमें आपके द्वारा दिए गये सुझावों का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है ,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों का समाधान आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box