-->

Apr 25, 2018

साथ में कर सकेंगे अब IAS-PCS की तैयारी - ऐसा क्यों जाने पूरी जानकारी यहाँ


साथ में कर सकेंगे अब IAS-PCS की तैयारी 
प्रशाशनिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है,  अब आईएएस परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले अभ्यर्थियों के लिए पीसीएस परीक्षा में सम्मिलित होना आसान हो जाएगा, क्योंकि पीसीएस परीक्षा में होने वाले संशोधनों को कैबिनेट नें स्वीकृति प्रदान की है, आयोग की बैठक में इन संशोधनों को 2018 की परीक्षा से लागू किए जाने का प्रस्ताव पहले ही पास किया जा चुका है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |



अब आईएएस-पीसीएस की तैयारी एक साथ  
यूपीएससी की तर्ज पर यूपीपीसीएस नें परीक्षा स्वरूप में किये गये संशोधन को स्वीकार किया था, जबकि छात्रों द्वारा इन संशोधनों  की मांग लंबे समय से की जा रही थी, इस संशोधन से छात्रों को सबसे बड़ा लाभ यह होगा, कि अब आईएएस और यूपी-पीसीएस परीक्षा की तैयारी अलग-अलग नहीं करनी पड़ेगी, पीसीएस परीक्षा में आईएएस परीक्षा देने वाले प्रतियोगी छात्र बड़ी संख्या में  सम्मिलित होते हैं, परन्तु दोनों परीक्षाओं का पैटर्न अलग-अलग होनें के कारण, छात्रों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, तीन चरणों में होने वाली पीसीएस 2018 परीक्षा के सभी चरणों में यह परिवर्तन लागू होंगे,  इसके लिए नोटिफिकेशन मई के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है ।

Read: आईएएस के कितने पद हैं खाली देश भर में 

यूपी-पीसीएस का संशोधित पाठ्यक्रम
प्रारम्भिक परीक्षा
सामान्य अध्ययन 1 200 अंक  
सामान्य अध्ययन 2 200 अंक

Read: आईएएस की तैयारी कैसे करे

मुख्य परीक्षा
हिंदी 150 अंक
निबंध 150 अंक
सामान्य अध्ययन 1 200 अंक
सामान्य अध्ययन 2 200 अंक
सामान्य अध्ययन 3 200 अंक
सामान्य अध्ययन 4 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 1 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 2 200 अंक
साक्षात्कार 100 अंक

प्रारंभिक परीक्षा तिथि : 24 जून

Read: Free IAS PCS Coaching Online Registration (SWD)

यहाँ आपको हमनें प्रशाशनिक परीक्षाओं की तैयारी करनें वाले छात्र, आईएएस-पीसीएस की तैयारी एक साथ करनें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही न्यूज़ जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: IAS Success Stories in Hindi

Read: पिता ने अखबार बेचकर मुझे आईएएस (IAS) बनाया

Advertisement