11 December Current Affairs 2018
1.हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर कितनी कर दी ?
उत्तर- 31 मार्च 2019 |
2.09 दिसंबर 2018 को कन्नूर में किस राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने राज्य के चौथे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उदघाटन किया ?
उत्तर- केरल |
3.ऐडिलेड में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को कितने रनों से हराकर टेस्ट सीरीज़ का शुरुआती मैच जीत लिया ?
उत्तर- 31 रन |
Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !
4.हाल ही में किस देश ने फेसबुक पर 10 मिलियन यूरो (लगभग 81 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया ?
उत्तर- इटली |
5.भारतीय वायुसेना और किस देश के वायुसेना के बीच संयुक्त अभ्यास ‘एक्स एवियइंद्रा-2018’ राजस्थान के जोधपुर में आरम्भ हुआ ?
उत्तर- रूस |
6.भारत के किस एयरपोर्ट ने एक दिन में 1,007 फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर को संभालकर नया रेकॉर्ड बनाया ?
उत्तर- छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई) |
Read: किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र – क्या करे और क्या ना करे
7.भारत ने जापान के बाद किस देश को वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की ?
उत्तर- दक्षिण कोरिया |
8.नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा विश्व का सबसे ऊँचा पुल किस राज्य में बनाया जा रहा है ?
उत्तर- मणिपुर |
9.किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या वार्षिक 1.35 मिलियन हो गई है ?
उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन |
Read: रीजनिंग के सवाल जल्दी कैसे हल करे
10.मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब जीतने वाली वेनेसा पोन्स डि लियोन किस देश की नागरिक हैं ?
उत्तर- मेक्सिको |
11.टिकाऊ जल प्रबंधन पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- मोहाली (पंजाब) |
Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी