अगर
आप भी बोर पढाई को खेल की तरह आसान बनाना चाहतें हैं- तो जाने ये टिप्स
आप भी बोर पढाई को खेल की तरह आसान बनाना चाहतें हैं- तो जाने ये टिप्स
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पढाई को खेल की तरह आसान बनाने के
लिए कुछ जानकारी देने जा रहे है,जिसे पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है |
लिए कुछ जानकारी देने जा रहे है,जिसे पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है |
एक शिक्षण सत्र समाप्त होने के बाद दूसरा सत्र प्रारम्भ होता है |
नयी किताबे और कॉपी के साथ पढ़ने के लिए तैयार हो जाते है |और यह सोचते है कि इस वर्ष पिछले वर्ष कि अपेक्षा इस
वर्ष अच्छे अंक प्राप्त करेंगे | नया टाइम-टेबल बनाते है और पढाई प्रारम्भ करते है |
नयी किताबें
होने के कारण कुछ दिन अच्छे से पढ़ते है ,परन्तु कुछ समय बाद पढाई से मन हटने लगता है|
और यह सोचते है अभी समय काफी है,पढ़ लेंगे | इस तरह दो या तीन महीने निकल जाने के बाद एग्जाम का समय
नजदीक आते ही, हम परेशान होने लगते है |
तो चलिए आइये
आज हम आपसे अब बात
करते हैं, उस टिप्स की जिससे आपको ,आपकी पढ़ाई एक खेल की तरह लगने लगेगी |
नयी किताबे और कॉपी के साथ पढ़ने के लिए तैयार हो जाते है |और यह सोचते है कि इस वर्ष पिछले वर्ष कि अपेक्षा इस
वर्ष अच्छे अंक प्राप्त करेंगे | नया टाइम-टेबल बनाते है और पढाई प्रारम्भ करते है |
नयी किताबें
होने के कारण कुछ दिन अच्छे से पढ़ते है ,परन्तु कुछ समय बाद पढाई से मन हटने लगता है|
और यह सोचते है अभी समय काफी है,पढ़ लेंगे | इस तरह दो या तीन महीने निकल जाने के बाद एग्जाम का समय
नजदीक आते ही, हम परेशान होने लगते है |
तो चलिए आइये
आज हम आपसे अब बात
करते हैं, उस टिप्स की जिससे आपको ,आपकी पढ़ाई एक खेल की तरह लगने लगेगी |
पाठ्यक्रम का निर्धारण
आप अपनी पढ़ाई को कई लेवल में विभाजित
कर दो और फिर एक-एक लेवल को ख़त्म करते जाओ | जब तक एक लेवल पूरा न हो, उसको पूरा करने का प्रयास करते रहो |
जैसे मुझे डेली दो घंटे साइंस पढ़नी है तो आप तब तक साइंस के सब्जेक्ट के लिए दूसरा लेवल नहीं स्टार्ट
कीजिये, जब तक पहला पूरा न हो | इसको पूरा करने के लिए आप एक टारगेट बना लीजिये| जब आप पहले टारगेट को कम्पलीट
कर लेंगे, तो आपको यह महसूस होगा कि आपने साइंस में अच्छी तैयारी कर ली
है| यह आपके लिए खुशी की बात होगी क्योंकि आपने अपने टारगेट को अचीव कर लिया है |
इसी प्रकार प्रत्येक सब्जेक्ट को समय के अनुसार टारगेट कर लीजिये,उसी के अनुसार
पढाई शुरू करें | कुछ समय बाद आप अपने अन्दर अच्छा महसूस करेंगे ,जिससे आपका पढ़ने
में मन अधिक लगेगा |
कर दो और फिर एक-एक लेवल को ख़त्म करते जाओ | जब तक एक लेवल पूरा न हो, उसको पूरा करने का प्रयास करते रहो |
जैसे मुझे डेली दो घंटे साइंस पढ़नी है तो आप तब तक साइंस के सब्जेक्ट के लिए दूसरा लेवल नहीं स्टार्ट
कीजिये, जब तक पहला पूरा न हो | इसको पूरा करने के लिए आप एक टारगेट बना लीजिये| जब आप पहले टारगेट को कम्पलीट
कर लेंगे, तो आपको यह महसूस होगा कि आपने साइंस में अच्छी तैयारी कर ली
है| यह आपके लिए खुशी की बात होगी क्योंकि आपने अपने टारगेट को अचीव कर लिया है |
इसी प्रकार प्रत्येक सब्जेक्ट को समय के अनुसार टारगेट कर लीजिये,उसी के अनुसार
पढाई शुरू करें | कुछ समय बाद आप अपने अन्दर अच्छा महसूस करेंगे ,जिससे आपका पढ़ने
में मन अधिक लगेगा |
प्रश्नपत्रों की जानकारी
किसी विषय की परीक्षा देने से पहले हमें यह ज्ञात होना चाहिए कि इस विषय के
प्रश्नपत्र किस प्रकार से आता है | इसके लिए हमें पुराने प्रश्नपत्रों की मदद लेनी
चाहिए | पिछले 10 सालों के प्रश्न पत्र को हल करते समय आप प्लान करें कि मुझे दो दिन में दस साल के हर पेपर का एक सेक्शन ख़त्म
करना है| ऐसा
करने से आप उस सेक्शन के पैटर्न से पूरी तरह समझ जाएंगे और जब दो दिन में आप इस
टारगेट को ख़त्म कर लेंगें तो आपको फिर एक टारगेट को पूरा करने से गर्व महसूस होगा ,जो
आपको साहस प्रदान करेगा |
प्रश्नपत्र किस प्रकार से आता है | इसके लिए हमें पुराने प्रश्नपत्रों की मदद लेनी
चाहिए | पिछले 10 सालों के प्रश्न पत्र को हल करते समय आप प्लान करें कि मुझे दो दिन में दस साल के हर पेपर का एक सेक्शन ख़त्म
करना है| ऐसा
करने से आप उस सेक्शन के पैटर्न से पूरी तरह समझ जाएंगे और जब दो दिन में आप इस
टारगेट को ख़त्म कर लेंगें तो आपको फिर एक टारगेट को पूरा करने से गर्व महसूस होगा ,जो
आपको साहस प्रदान करेगा |
परीक्षा से पूर्व स्वयं पर नियंत्रण
परीक्षा के समय प्रश्नपत्र
को आराम से पढ़कर और समझकर करना प्रारंभ करें | क्योंकि कुछ छात्रों को प्रश्नपत्र
में सब आते हुए भी अच्छे नंबर नहीं प्राप्त हो पाते
| जल्दबाजी में वह अपने को संतुलित नहीं रख पाते और स्वयं से नियंत्रण खो देते है|
इसलिए कभी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए |
को आराम से पढ़कर और समझकर करना प्रारंभ करें | क्योंकि कुछ छात्रों को प्रश्नपत्र
में सब आते हुए भी अच्छे नंबर नहीं प्राप्त हो पाते
| जल्दबाजी में वह अपने को संतुलित नहीं रख पाते और स्वयं से नियंत्रण खो देते है|
इसलिए कभी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए |
इस लेख में हमने दो चीज़ों पर फोकस किया है जिसमें पहला है कि आप अपने आपको पॉजिटिव
रहे और किसी भी टारगेट को अचीव करने की
क्षमता उत्पन्न करें| फिर आप अपनी पढ़ाई को कुछ ख़ास टिप्स की मदद से लेवल में
डिवाइड कर दें, और उन लेवेल्स को समय से पूरा करने की कोशिश करें| इससे आपकी पढाई बोरिंग न होके इंट्रेस्टिंग
हो जाएगी और आप ज्यादा समय पढाई को इंजॉय करेंगे, तो है न अच्छी बात इससे आपके नंबर भी अच्छे आएंगे और आप पढाई को
अच्छे से समझेंगे |
रहे और किसी भी टारगेट को अचीव करने की
क्षमता उत्पन्न करें| फिर आप अपनी पढ़ाई को कुछ ख़ास टिप्स की मदद से लेवल में
डिवाइड कर दें, और उन लेवेल्स को समय से पूरा करने की कोशिश करें| इससे आपकी पढाई बोरिंग न होके इंट्रेस्टिंग
हो जाएगी और आप ज्यादा समय पढाई को इंजॉय करेंगे, तो है न अच्छी बात इससे आपके नंबर भी अच्छे आएंगे और आप पढाई को
अच्छे से समझेंगे |
इस तरह के कुछ टिप्स अपना के आप पढाई को खेल में बदलकर आसान बना सकते है और
एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है, हमारे पोर्टल sarkarinaukricareer.in
पर आपके लिए ढेरो मोटिवेशनल आर्टिकल,
करियर टिप्स एजुकेशनल न्यूज़ उपलब्ध हैं |
एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है, हमारे पोर्टल sarkarinaukricareer.in
पर आपके लिए ढेरो मोटिवेशनल आर्टिकल,
करियर टिप्स एजुकेशनल न्यूज़ उपलब्ध हैं |
आप अपने विचार हमसे साझा भी कर सकते हैं और साथ ही साथ अगर आपके भी मन में भी
कोई सवाल करियर सम्बन्धी है, तो आप कमेंट
बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछिये, आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |
कोई सवाल करियर सम्बन्धी है, तो आप कमेंट
बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछिये, आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |