आप से जुडी ये चीजे आज से बदल रही हैं–
आप
भी जान ले
आज से नया वर्ष प्रारंभ हुआ है, प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर एक हल्की से
मुस्कुराहट के साथ नए वर्ष की शुभकामनाये देते हुए दिख रहे है | सब कुछ बदला-बदला सा महसूस हो रहा है
,सिर्फ वर्ष ही नहीं बदला बल्कि आपकी जिंदगी से जुड़ी कई आवश्यक चीजें बदलने वाली
हैं ,क्योंकि सरकार ने कुछ ऐसे फैसले लिए
है जो आपके लिए लाभदायक होंगे ।
मुस्कुराहट के साथ नए वर्ष की शुभकामनाये देते हुए दिख रहे है | सब कुछ बदला-बदला सा महसूस हो रहा है
,सिर्फ वर्ष ही नहीं बदला बल्कि आपकी जिंदगी से जुड़ी कई आवश्यक चीजें बदलने वाली
हैं ,क्योंकि सरकार ने कुछ ऐसे फैसले लिए
है जो आपके लिए लाभदायक होंगे ।
सरकार द्वारा लिए गये यह फैसले आपकी लाइफ में निश्चित रूप
से एक नया बदलाव लाएंगे । एक जनवरी से
होने वाले ये बदलाव डेबिट कार्ड, आधार, उर्वरक सब्सिडी, हॉल मार्क ज्वैलरी और स्टेट बैंक से जुड़े हैं ।
इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
से एक नया बदलाव लाएंगे । एक जनवरी से
होने वाले ये बदलाव डेबिट कार्ड, आधार, उर्वरक सब्सिडी, हॉल मार्क ज्वैलरी और स्टेट बैंक से जुड़े हैं ।
इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
घर से मोबाइल सिम की आधार से लिंकिंग
1 जनवरी,
2018 से आपको अपने घर से मोबाइल सिम को आधार से लिंक कराने
की सुविधा प्राप्त होने वाली है | वैसे इस सुविधा का शुभारम्भ एक दिसंबर से
प्रप्रम्भ होने वाली थी , परन्तु टेलीकॉम कंपनियों की तैयारी पूर्ण न होने
से इसे एक माह आगे बढ़ा दिया गया | अब
आप 1 जनवरी से ओटीपी के माध्यम से सिम को
आधार से लिंक कर सकेंगे |
2018 से आपको अपने घर से मोबाइल सिम को आधार से लिंक कराने
की सुविधा प्राप्त होने वाली है | वैसे इस सुविधा का शुभारम्भ एक दिसंबर से
प्रप्रम्भ होने वाली थी , परन्तु टेलीकॉम कंपनियों की तैयारी पूर्ण न होने
से इसे एक माह आगे बढ़ा दिया गया | अब
आप 1 जनवरी से ओटीपी के माध्यम से सिम को
आधार से लिंक कर सकेंगे |