क्रिप्टोकरंसी इंडस्ट्री में नौकरी के नए अवसर,ब्लॉकचेन प्रफेशनल्स की डिमांड बढ़ी

क्रिप्टोकरंसी इंडस्ट्री में नौकरी के नए
अवसर
,ब्लॉकचेन
प्रफेशनल्स की डिमांड बढ़ी

बिटकॉइन एक नई डिजीटल वर्चुअल करंसी है , इसे क्रिप्टोकरेंसी भी कहा जाता है ।
आज –कल इनके दामों में भारी गिरावट हुई है 
,परन्तु क्रिप्टोकरेंसी के प्रति लोगो की रूचि निरंतर बढ़ती जा रही है | इसका सबसे अधिक प्रभाव एंप्लॉयमेंट मार्केट पर पड़ा है, पिछले
वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष क्रिप्टोकरंसी इंडस्ट्री से जुड़ी नौकरियों में पचास
प्रतिशत की वृद्धि हुई है ,आगे आने वाले समय में  इस क्षेत्र में नौकरियों के अवसर किस प्रकार
बढ़ेंगे ,इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

कैंपस सेलेक्शन द्वारा मिलेगी नौकरी
बिटकॉइन एक्सचेंज कॉइनसिक्यॉर के को-फाउंडर बेन्सन सैमुअल के अनुसार उनके
द्वारा अभी कैंपसों से भर्तियां नहीं कीं ,परन्तु आईआईटी कानपुर ,ग्लोबल डीसीएक्स
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) दिल्ली
, इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट टेक्नॉलजी (आईएमटी) गाजियाबाद और
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस (आईएसबी) हैदराबाद से कैंपस सेलेक्शन करने पर विचार किया
गया है । कॉइनसिक्यॉर द्वारा यह हायरिंग अपने दिल्ली और बेंगलुरु के दफ्तरों के
लिए की जा रही है |

अभी इस कंपनी द्वारा अमेरिकन एक्सप्रेस, बार्क्लेज और आईबीएम जैसी मल्टिनैशनल कंपनियों से हायरिंग
की गयी है | डिजिटल करंसी एक्सचेंज ग्लोबल डीसीएक्स के प्रेजिडेंट आकाश अग्रवाल ने
कहा
,
क्रिप्टोकरंसी एक पहेली की तरह रही, लेकिन बिटकॉइन की कीमत लगातार बढ़ने से इसमें लोगों की
दिलचस्पी बढ़ी है।
उन्होंने
बताया कि भारत में क्रिप्टोकरंसी से जुड़ी नौकरियों की
पूछताछ करनेवालों की संख्या सितंबर-अक्टूबर के मुकाबले आखिरी नवंबर तक दोगुनी हो
गई ।

कितनी मिलेगी सैलरी
रैंडस्टैड डेटा के अनुसार , क्रिप्टोकरंसी इंडस्ट्री में श्रेष्ठ पद पर कार्य करने वाले लोगो की कौशल की
जरूरत के अनुसार यहां काम करने वाले प्रफेशनल्स की सैलरी आईटी इंडस्ट्री के मध्यम दर्जे
की प्रफेशनल्स के वेतन से अधिक है । 5 वर्ष से कम अनुभव वाले लोगो को 8 से 10 लाख
,
10 साल से ऊपर के अनुभवी व्यक्ति को 20 लाख रुपये और 12 वर्ष
से अधिक अनुभवी व्यक्ति को लगभग 45 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिलता है ।


बढ़ते हुए ग्राहकों की संख्या के अनुसार, इस इंडस्ट्री में जॉब्स के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ेगी । बिटकॉइन
सहित सभी क्रिप्टोकरंसीज ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी पर आधारित हैं, इसलिए यह इंडस्ट्री पूर्ण
रूप  से तकनीकी कौशल पर स्थिर है । यही
कारण है ,कि क्रिप्टोकरंसी मार्केट के बढ़ने के साथ-साथ साल 2018 और उसके बाद भी
टेक्नॉलजी बेस्ड जॉब्स की संभावनाएं बढ़ेंगी ।


मित्रो ,हमनें आपको यहाँ पर क्रिप्टोकरंसी इंडस्ट्री में नौकरियों की बढ़ती हुई
मांग के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो
आप कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया
का  इंतजार है |

हमारें sarkarinaukricareer.in
पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त
कर सकते है
|
जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी |
यदि आपको यह जानकारी 
पसंद आयी हो
, तो हमारे facebook
पेज को जरूर Like करें |

 Read: Top 10 Dream Jobs & Easy To Achieve