-->

Dec 22, 2017

जाने क्या है विदेश मंत्रालय का कार्यक्रम "समीप"- छात्रों के लिए

जाने क्या है विदेश मंत्रालय का कार्यक्रम "समीप"- छात्रों के लिए
विदेश मंत्रालय ने एक नए कार्यक्रम समीपका शुभारंभ किया है, समीप का पूरा नाम , "स्टूडेंट्स एंड मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर इनगेजमेंट प्रोग्राम." है | इसका उद्देश्य भारतीय छात्रों को दुनिया में भारत की जगह और इसकी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं के बारे में अवगत कराना है | छात्रों को भारतीय विदेश नीति की प्राथमिकताओं के बारे में बताना और साथ ही उन्हें समझाना कि वास्तव में यह  नीतियां कैसे काम करती है | इस समीप कार्यक्रम के बारे में इस पेज पर आपको विस्तार से बता रहे है |



क्या है ? समीप कार्यक्रम
समीपकार्यक्रम के अन्तर्गत , विदेश मंत्रालय ने अपने सभी अधिकारियों ,सचिव को  छुट्टी पर रहने के पश्चात अपने गृहनगर तथा उसके आस-पास के स्कूल ,कालेजों के छात्रों से मिलकर बातचीत करने के लिए कहा गया है , उन्हें बताएं कि विदेश मंत्रालय कैसे कार्य करता है ,भारत की विदेशी नीति कैसी है | इस प्रकार के अनेक प्रश्नों के बारे में चर्चा करें ,जिससे विद्यार्थियों के अन्दर इस क्षेत्र के बारें में जानने की रूचि उत्पन्न हो सके ,और इस क्षेत्र को कैरियर विकल्प के रूप में चुनें |


समीप कार्यक्रम के महत्वपूर्ण तथ्य
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विदेश मंत्रालय द्वारा अधिकारियों को एक मानकीकृत प्रस्तुति प्रदान की जाएगी ,जिससे अधिकारियों को बदलने अर्थात सुधार करने की स्वतन्त्रता प्राप्त होगी | इसमें अधिकारी अपने व्यक्तिगत विचारो को सम्मिलित कर सकेंगे | समीप का मुख्य उददेश्य छात्रों को अपने पड़ोसी  देशों के साथ भारत की स्थिति और विदेशी नीति के बारे में रुचि उत्पन्न करना है |


मित्रो, हमनें आपको यहाँ समीप कार्यक्रम के बारे में बताया है | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है |

Read:What is Income Declaration Scheme (IDS)

हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी अनेको जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो ,तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

    




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box