-->

Dec 23, 2017

कर लीजिये मैनेजमेंट के ये दो कोर्स - पैसा और फ्यूचर दोनों मिलेगा

कर लीजिये मैनेजमेंट के ये दो कोर्स - पैसा और फ्यूचर दोनों मिलेगा
आज का युवा वर्ग अपने करियर को लेकर काफी गंभीर रहते है | आज के छात्र पूर्व से ही अपने भविष्य के बारे में प्लानिंग करने लगते है ,क्योंकि उन्हें पहले से चयनित अपने निर्धारित क्षेत्र के बारे में जानकारी होती है | इसका प्रमुख कारण ,प्रत्येक स्ट्रीम में प्रतिदिन  कुछ नया आ रहा है,  ऐसे में इंडस्ट्री के अनुसार डिमांड में भी काफी परिवर्तन आ चुका है । 

आज लोगो के अच्छे प्रोफेशन में होने के बाद भी वह अपने प्रोफेशन में कार्य ना करके किसी नए विकल्प को चुनना पसंद करते है |  आज युवा वर्ग के लोग अधिकतर इवेंट मैनेजमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट को विकल्प के रूप में पसंद कर रहे हैं | यह मैनेजमेंट क्या है ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |



 क्या है इवेंट मैनेजमेंट
इवेंट मैनेजमेंट विभिन्न प्रकार के इवेंट्स के प्रबंधन की कला है । इस इवेंट में मैनेजर्स संगीत शो, अवॉर्ड नाइट्स, डीलर मीट्स, कॉर्पोरेट क्लायंट्स के लिए टीम बिल्डिंग इवेंट्स, वेडिंग्स और इंगेजमेंट्स, बर्थडे पार्टीज, अलमनाई मीट्स, स्कूलों और कॉलेज के ऐनुअल इवेंट्स आदि को मैनेज करते हैं । यह इंडस्ट्री एक उभरती इंडस्ट्री  के रूप में आ रही है  । 

इस इंडस्ट्री से जुड़े प्रफेशनल्स जब फील्ड में कार्य करते है ,तो उनके कार्य की कोई समय सीमा नहीं होती  | परन्तु उनके कार्य करने का एक अलग अंदाज होता है । यहां पर ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है ,जो अपनी सोच से आगे निकलने में सक्षम हो । कुछ एक्सपर्ट के अनुसार ,इवेंट मैनेजमेंट एक डिमांडिंग करियर है । यह जितना ग्लैमरस है, उतना ही चुनौतियों से भरा हुआ है । यहां सफलता प्राप्त  करने के लिए फन के साथ हार्ड वर्क की आवशकता होती है ।

क्या है स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
स्पोर्ट्‌स मैनेजमेंट एक अनुशाशित क्षेत्र है, जिसमें खेल के साथ-साथ अर्थशास्त्र, लेखा, मार्केटिंग, साइकोलॉजी, विधि तथा दूरसंचार जैसे क्षेत्र एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं । वर्तमान समय में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इंडस्ट्री सबसे उच्च शिखर पर है , जैसे क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल, टेबल टेनिस जैसे लीग मैच स्पोर्ट्स मैनेजमेंट को नए पंख दे रहे हैं । इस तरह के खेल के आयोजन के समय इसका आयोजन करने वाले प्रफेशनल्स की डिमांड में काफी वृद्धि हुई है  । इसमें प्रफेशनल्स की शुरुआती सैलरी प्रत्येक माह लगभग 25000 रुपए तक होती है ,और इसमें सैलरी बढनें की कोई समय सीमा नहीं होती ,हालांकि यह स्टूडेंट्स की रूचि और ट्रेनिंग पर निर्भर करता  है ।


मित्रों , यहाँ हमने आपको मैनेजमेंट से सम्बंधित दो पाठ्यक्रमों के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमे आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

यदि आप इस तरह की और भी जानकरियाँ पाना चाहते है तो हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन  करें | जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |







Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box