भारतीय विश्वविद्यालयों का नाम एक बार पुनः पूरे विश्व में विख्यात हुआ है। हाल ही में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग नें
ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों की एक सूची जारी किया है,
जिसमें भारतीय विज्ञान
संस्थान बेंगलुरू और 3 आईआईटी को शामिल किया
गया है । इस पेज पर आगे हम ब्रिक्स की टॉप 20 यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में भारत की कितनी यूनिवर्सिटीज को सम्मिलित किया गया है, इसके बारे में विस्तार से आपको जानकारी देने जा रहे है |
ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों की एक सूची जारी किया है,
जिसमें भारतीय विज्ञान
संस्थान बेंगलुरू और 3 आईआईटी को शामिल किया
गया है । इस पेज पर आगे हम ब्रिक्स की टॉप 20 यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में भारत की कितनी यूनिवर्सिटीज को सम्मिलित किया गया है, इसके बारे में विस्तार से आपको जानकारी देने जा रहे है |
सूची में भारत की स्थिति
इस रैंकिंग में ब्रिक्स देशों के 350 विश्वविद्यालयों को सम्मिलित किया गया
है। जिसमे 70 विश्वविद्यालय भारत के हैं। टॉप 50 की लिस्ट में 7 भारतीय
विश्वविद्यालय सम्मिलित किया गया ,जबकि प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थानों में भारत
से पहले स्थान पर BITS
पिलानी का नाम है, रैंकिंग में इसका 109वां स्थान है । इसके
बाद 137वें स्थान पर थापड़ यूनिवर्सिटी है, 144वें स्थान पर सिंबायॉसिस इंटरनैशनल
है। क्यूएस
रैंकिंग में भारत के आईआईटी मुंबई को नौवां स्थान प्राप्त हुआ है, इसके बाद
आईआईएससी बेंगलुरू को दसवां स्थान, जबकि आईआईटी दिल्ली को 15वां और आईआईटी मद्रास को 18वां
स्थान प्राप्त हुआ है । जबकि इस रैंकिंग में चीन के शिंघुआ विश्वविद्यालय प्रथम स्थान
प्राप्त करने में सफल रहा ,और दूसरे नंबर पर पेकिंग विश्वविद्यालय है,
जबकि फुडान विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान मिला है। खास बात
ये है कि इस रैंकिंग में शीर्ष 10 में चीन के 8 विश्वविद्यालय सम्मिलित हुए हैं ।
है। जिसमे 70 विश्वविद्यालय भारत के हैं। टॉप 50 की लिस्ट में 7 भारतीय
विश्वविद्यालय सम्मिलित किया गया ,जबकि प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थानों में भारत
से पहले स्थान पर BITS
पिलानी का नाम है, रैंकिंग में इसका 109वां स्थान है । इसके
बाद 137वें स्थान पर थापड़ यूनिवर्सिटी है, 144वें स्थान पर सिंबायॉसिस इंटरनैशनल
है। क्यूएस
रैंकिंग में भारत के आईआईटी मुंबई को नौवां स्थान प्राप्त हुआ है, इसके बाद
आईआईएससी बेंगलुरू को दसवां स्थान, जबकि आईआईटी दिल्ली को 15वां और आईआईटी मद्रास को 18वां
स्थान प्राप्त हुआ है । जबकि इस रैंकिंग में चीन के शिंघुआ विश्वविद्यालय प्रथम स्थान
प्राप्त करने में सफल रहा ,और दूसरे नंबर पर पेकिंग विश्वविद्यालय है,
जबकि फुडान विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान मिला है। खास बात
ये है कि इस रैंकिंग में शीर्ष 10 में चीन के 8 विश्वविद्यालय सम्मिलित हुए हैं ।
पिछले वर्ष आईआईएससी बेंगलुरू एकमात्र भारतीय संस्थान था, जो शीर्ष 10 में सम्मिलित
हुआ था । पिछले साल आईआईएससी बेंगलुरू की रैंकिंग छठी थी | इससे पहले इसी वर्ष जून में
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने विश्व
की टॉप 200 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी की थी, जिसमें 3 भारतीय संस्थान टॉप 200 में अपनी जगह बनाने में सफल
हुए थे । आईआईटी दिल्ली को 172वां स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि पिछले वर्ष यह 185वें नंबर पर था । इसके अतिरिक्त आईआईटी
बॉम्बे को 179वीं रैंकिंग मिली थी ,और आईआईएससी बेंगलुरू को 190वां स्थान प्राप्त
हुआ था।
हुआ था । पिछले साल आईआईएससी बेंगलुरू की रैंकिंग छठी थी | इससे पहले इसी वर्ष जून में
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने विश्व
की टॉप 200 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी की थी, जिसमें 3 भारतीय संस्थान टॉप 200 में अपनी जगह बनाने में सफल
हुए थे । आईआईटी दिल्ली को 172वां स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि पिछले वर्ष यह 185वें नंबर पर था । इसके अतिरिक्त आईआईटी
बॉम्बे को 179वीं रैंकिंग मिली थी ,और आईआईएससी बेंगलुरू को 190वां स्थान प्राप्त
हुआ था।
दोस्तों, कॉलेज रैंकिंग से सम्बंधित यदि
आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो आप कमेंट बॉक्स की सहायता से जरूर अपने
विचारों को व्यक्त करें | आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया की हम प्रतीक्षा कर रहें है |
इस तरह की यदि आप अन्य और भी ढेरों जानकरियाँ प्राप्त करना चाहते है, तो
हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके भी प्राप्त कर सकते है |
हमारें इस पोर्टल पर आपको प्रतिदिन करंट अफेयर,
आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी
उपलब्ध है | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook
पेज को जरूर Like करें |
हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके भी प्राप्त कर सकते है |
हमारें इस पोर्टल पर आपको प्रतिदिन करंट अफेयर,
आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी
उपलब्ध है | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook
पेज को जरूर Like करें |