Current Affairs 17 January 2018 Read in Hindi PDF Download (करंट अफेयर्स)


Current
Affairs 17
January 2018 


राष्ट्रीय
1.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान
के बाड़मेर में पहुचकर पचपदरा में तेल रिफायनरी के कार्य का शुभारंभ किया |

2.इस्राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन
नेतन्याहू ने वडोदरा में एक 143 वर्षीय यहूदी कब्रिस्तान को एक स्मारक और पर्यटक
आकर्षण में विकसित करने में मदद करने का आश्वासन दिया ।

3.अरुणाचल प्रदेश के टाल्ले वन्यजीव
अभयारण्य ने कीट की एक नई प्रजाति
एलसिस्मा जिरोएनसिसकी खोज की।

4.भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने
महाराष्ट्र के ठाणे में
आर्थिक लोकतंत्र सम्मेलनका उदघाटन किया ।

5.सरोद वादक पंडित बुद्धदेव दासगुप्ता
का 15 जनवरी 2018 सोमवार को दक्षिण कोलकाता में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से
निधन हो गया ।

6.इजरायल के प्रधान मंत्री
बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी सारा के साथ ताजमहल का दौरा किया
|


राष्ट्रीय
करंट अफेयर्स क्विज


i)हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस राज्य के बाड़मेर में पहुचकर पचपदरा
में तेल रिफायनरी कार्य का शुभारंभ किया
?
उत्तर- राजस्थान |
ii) इस्राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किस राज्य में एक 143 वर्षीय
यहूदी कब्रिस्तान को एक स्मारक और पर्यटक आकर्षण में विकसित करने में मदद करने
का आश्वासन दिया ?
उत्तर- वडोदरा |
iii).हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के टाल्ले वन्यजीव अभयारण्य ने कीट की किस नई
प्रजाति की खोज की ?
उत्तर- एलसिस्मा
जिरोएनसिस
|
iv).किस प्रसिद्ध सरोद वादक का निधन 15 जनवरी 2018 को दक्षिण कोलकाता में हुआ
?
उत्तर- पंडित
बुद्धदेव दासगुप्ता
|
v). महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित आर्थिक लोकतंत्र
सम्मेलन
का उदघाटन किसने किया ?
उत्तर- राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद
|
vi). इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी सारा के साथ
उत्तर प्रदेश के किस प्रसिद्ध स्थान का दौरा किया
?
उत्तर- ताजमहल(आगरा) |

अन्तराष्ट्रीय
1.ब्राजील के प्रतिभूति नियामक ने
स्थानीय निवेश को
क्रिप्टोकरैंसीखरीदने से मना किया |

2.इक्वाडोर के विदेश मंत्री मारिया ने
देश ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को नागरिकता प्रदान की ।

3.संयुक्त राष्ट्र मिशन पर दक्षिण
सूडान में भारतीय शांति सैनिकों ने दक्षिण सूडान के अकोका गांव में रिकार्ड समय
में संघर्ष-ग्रस्त महत्वपूर्ण पुल बनाया।

4.जिनेवा स्थित WEF की
पहली रिपोर्ट
रेडिनेस फॉर द फ्यूचर ऑफ प्रोडक्टके मुताबिक जापान में उत्पादन ढ़ांचा सबसे अच्छा है और इसके बाद दक्षिण
कोरिया
, जर्मनी में है ।

5.नीदरलैंड के शोधकर्ताओं ने गलती से
सबसे पुराना तितली जीवाश्म पाया है कि घनिष्ठ कीड़ों को कम से कम
200
मिलियन वर्ष तक रहने का अनुमान है।

6.चीनी ई-कॉमर्स के विशालकाय अलीबाबा
के मैसेजिंग ऐप डिंगटाक इंग्लिश संस्करण को भारत में लॉन्च किया गया ।



अन्तराष्ट्रीय
 करंट अफेयर्स क्विज

i)हाल ही किस देश के प्रतिभूति नियामक ने स्थानीय निवेश को क्रिप्टोकरैंसीखरीदने पर प्रतिबन्ध लगाया ?
उत्तर- ब्राजील |
ii)इक्वाडोर के विदेश मंत्री मारिया ने देश ने विकीलीक्स के किस संस्थापक को
नागरिकता प्रदान की ?
उत्तर- जूलियन
असांजे |
iii)संयुक्त राष्ट्र मिशन पर दक्षिण सूडान में भारतीय शांति सैनिकों ने
दक्षिण सूडान के किस गाँव में रिकार्ड समय में संघर्ष-ग्रस्त महत्वपूर्ण पुल का
निर्माण किया ?
उत्तर- अकोका गांव
|
iv).जिनेवा स्थित WEF की पहली रिपोर्ट रेडिनेस फॉर द फ्यूचर ऑफ प्रोडक्टके अनुसार किस
देश की उत्पादन क्षमता अन्य देशो की अपेक्षा सबसे अधिक है ?
उत्तर- जापान |
v).हाल ही में किस देश शोधकर्ताओं ने सबसे पुरानी तितली के जीवाश्म की खोज
की ?
उत्तर- नीदरलैंड |
vi).चीनी ई-कॉमर्स के विशालकाय अलीबाबा के किस मैसेजिंग ऐप के इंग्लिश
संस्करण को भारत में लॉन्च किया गया ?
उत्तर-डिंगटाक
बैंकिंग
एवं वित्त
हरियाणा सरकार ने
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी)
हरियाणा स्टेट फाइनैंशियल
सर्विसेज लिमिटेड बनाने का निर्णय लिया
| एनबीएफसी राज्य
सरकार की संस्थाओं में त्वरित और परेशानी मुक्त ऋण देने और वित्तीय अनुशासन पैदा
करने में सक्षम होगा |


बैंकिंग
एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज


i) हाल ही में किस राज्य सरकार नें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी)
का शुभारम्भ करने की घोषणा की ?
उत्तर- हरियाणा |
खेल
1.खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने 31
जनवरी से शुरू होने वाले
खेले इंडिया स्कूल खेलके आधिकारिक गान और शुभंकर
के शुभारंभ के दौरान घोषणा की।

2.भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया के
सोंबोर में चल रहे सातवें नेशंस कप टूर्नामेंट में 11 स्वर्ण पदक और जूनियर तथा
युवा महिला वर्ग में खिताब जीते ।


खेल करंट
अफेयर्स क्विज
i) ‘खेले इंडिया स्कूल खेलके आधिकारिक गान का
शुभारम्भ किसने किया ?
उत्तर- राज्यवर्धन
राठौड़ |
ii)सर्बिया के सोंबोर में चल रहे सातवें नेशंस कप टूर्नामेंट में भारतीय
मुक्केबाजों  ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
उत्तर- 11 स्वर्ण
पदक |
नियुक्ति
1.वाइस एडमिरल अजेन्द्र बहादुर सिंह ने
चीफ ऑफ स्टाफ
,
वेस्टर्न नेवल कमांडेंट के रूप में कार्यभार संभाला |

2.रोमानिया के वामपंथी प्रधान मंत्री
मिहाई ट्यूडोज ने आंतरिक शक्ति के संघर्ष के कारण अपनी पार्टी के समर्थन से हारने
के बाद इस्तीफा  दिया | 


नियुक्ति करंट
अफेयर्स क्विज


i).हाल ही में चीफ ऑफ स्टाफ, वेस्टर्न नेवल कमांडेंट
के रूप में पदभार किसने ग्रहण किया ?
उत्तर- अजेन्द्र
बहादुर सिंह |
ii).किस देश के प्रधानमंत्री मिहाई ट्यूडोज ने अपने पद से त्यागपत्र दिया ?
उत्तर- रोम |