25 May Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.केंद्रीय कैबिनेट नें मणिपुर में देश की पहली नैशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
स्थापित करने के लिए अध्यादेश पारित किया है |
2.नीति आयोग और एबीबी इंडिया ने मेक इन इंडिया के तहत रोबोटिक और आर्टिफिशियल
इंटेलीजेंस के क्षेत्र में विकास हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं |
3.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) अध्यादेश में
संशोधन की घोषणा की. इस अध्यादेश के विधेयक में परिवर्तित होने पर आम लोगों को
अधिकार एवं बड़ी राहत मिल सकेगी |
4.ओडिशा सरकार ने बिजली पर अग्रिम जानकारी प्रदान करने के लिए एक विशेष मोबाइल
एप्लिकेशन पेश करने का निर्णय लिया है, जिसने अप्रैल और मई 2018 के बीच कम से
कम 61 लोगों का दावा किया है।
5.पश्चिम कामेंग जिले के एक गैर सरकारी संगठन ने क्षेत्र में दुर्लभ वन्यजीव
संसाधनों को बचाने में अपने प्रयासों के लिए राष्ट्रीय जैव-विविधता प्राधिकरण
(एनबीए) से पहला पुरस्कार प्राप्त किया है।
Read:
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्रीय कैबिनेट नें किस राज्य में देश की पहली नैशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करनें हेतु अध्यादेश पारित किया ? उत्तर- मणिपुर | ii).नीति आयोग नें किस कंपनी के साथ मेक इन इंडिया के अंतर्गत 23 मई 2018 को रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में विकास हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ? उत्तर- एबीबी इंडिया | iii).हाल ही में किस संशोधन विधेयक द्वारा लोगों को रियल एस्टेट सेक्टर में बिल्डरों को दिए गये पैसों की वापसी में आसानी होगी ? उत्तर- दिवाला और दिवालियापन (संशोधन) अध्यादेश | iv).किस राज्य सरकार नें बिजली की अग्रिम जानकारी प्रदान |
Read:
IAS Preparation Tips For Beginners
अन्तराष्ट्रीय
1.अमेरिका नें दक्षिण चीन सागर में चीन के लगातार सैन्यीकरण के कारण प्रशांत
महासागर में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े नौवहन सैन्याभ्यास ‘रिमपैक’ के लिए
दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया |
2.केन्द्रीय मंत्रिमंडल नें भारत और डेनमार्क के बीच खाद्य सुरक्षा और सहयोग
समझौता ज्ञापन को अपनी पूर्वव्यारपी (एक्स पोस्टे फेक्टोर) मंजूरी प्रदान कर
दी है |
3.भारत नें इस्पात और एल्यूमीनियम पर आयात कर्तव्यों को लागू करने पर अमेरिका
को विश्व व्यापार संगठन के विवाद निपटारे तंत्र में खींच लिया है।
4.संयुक्त सैन्य अभ्यास सुर्य किरण-XIII 30 मई से 12 जून, 2018 तक उत्तराखंड
के पिथौरागढ़ में भारत और नेपाल के बीच आयोजित किया जाएगा। यह भारत और नेपाल
के बीच सैन्य अभ्यास का तेरहवां संस्करण होगा।
5.तस्लीमा ने मृत्यु के बाद अपने शरीर को दफनाने के बजाए उसे एम्स में मेडिकल
रिसर्च में दान देने का फैसला किया है |
6.सन् 2028 तक दिल्ली दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर बन जाएगा. यह
संभावना संयुक्त राष्ट्र की बुधवार को जारी रिपोर्ट में जताई गई है |
Read:
हिंदी शिक्षक बनना है तो अब पड़ेगा संस्कृत जानना
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश नें दक्षिण चीन सागर में चीन के लगातार सैन्यीकरण के कारण प्रशांत महासागर में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े नौवहन सैन्याभ्यास ‘रिमपैक’ के लिए दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया ? उत्तर- अमेरिका | ii).केन्द्रीय मंत्रिमंडल नें भारत और किस देश के बीच खाद्य सुरक्षा और सहयोग समझौता ज्ञापन को अपनी स्वीकृति प्रदान की ? उत्तर- डेनमार्क | iii).भारत नें किस वस्तु पर आयात कर्तव्यों को लागू करने पर अमेरिका को विश्व व्यापार संगठन के विवाद निपटारे तंत्र में खींच लिया ? उत्तर- इस्पात और एल्यूमीनियम | iv).संयुक्त सैन्य अभ्यास सुर्य किरण-XIII भारत और किस देश के मध्य आयोजित किये जानें की घोषणा हुई ? उत्तर- नेपाल | v).हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2028 तक किस शहर की जनसख्या, विश्व में सर्वाधिक होगी ? उत्तर- दिल्ली | vi).हाल ही में किस लेखिका नें मृत्यु के बाद अपने शरीर को दफनाने के बजाए उसे एम्स में मेडिकल रिसर्च में दान देनें की घोषणा की ? उत्तर- तसलीमा नसरीन | |
Raed: हिंदी शिक्षक बनना है तो अब पड़ेगा संस्कृत जानना |
बैंकिंग एवं वित्त
1.ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) इस वर्ष ब्राजील में अपने अमेरिका
क्षेत्रीय कार्यालय को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) नें किस देश में अपने अमेरिका क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की योजना बनाई ? उत्तर- ब्राजील | |
खेल
1.चेन्नई के खिलाड़ी श्रीनाथ नारायणन ने 22 मई को द न्यूटन स्कूल में तीसरा
कोलकाता ओपन अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट जीता है। इसमें
उन्हें 3 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). 22 मई को तीसरा कोलकाता ओपन अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट में किस खिलाडी की विजयी घोषित किया गया ? उत्तर- श्रीनाथ नारायणन | |
Read:
CBI Officer कैसे बने – योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया
नियुक्ति
1.स्टेसी कनिंघम न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की अध्यक्षा चुनी गईं हैं,
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के 226 साल के इतिहास में पहली बार न्यूयॉर्क स्टॉक
एक्सचेंज की अध्यक्ष महिला चुनी गईं हैं। वो 25 मई 2018 को थॉमस फ़र्ली का
स्थान लेंगी ।
नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की नव निर्वाचित महिला अध्यक्ष स्टेसी कनिंघम किस तिथि को थॉमस फ़र्ली का स्थान ग्रहण करेंगी ? उत्तर- 25 मई 2018 | |