Daily Current Affairs – 27 July 2018 (Hindi)

27 July Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय

1.मध्य प्रदेश में तेजाबी हमले के पीड़ित लोगों को दिव्यांग श्रेणी में शामिल किया गया है और उन्हें अब दिव्यांग अधिनियम-2016 के अंतर्गत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ मिलेंगे ।
2.असम सरकार नें दिव्यंगों के लिए एक अलग निदेशालय स्थापित करने का फैसला किया है, सामाजिक कल्याण विभाग नें सभी दिव्यों को प्रति माह 1 हजार रुपये देने का प्रावधान किया है ।
3.एटी कीर्नी रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में भारत अपनी आकर्षकता के मामले में एफडीआई के शीर्ष 10 गंतव्यों में से गिर गया है। भारत 2018 एटी किर्नी एफडीआई कॉन्फिडेंस इंडेक्स में 11वें स्थान पर आ गया है ।
4.आंध्र प्रदेश सरकार ने नागरिकों को एकीकृत सेवाएं प्रदान करने के लिए अंडवल्ली में ‘ई-प्रगति कोर पहल’ शुरू की है। ई-प्रगति सभी विभागों को जोड़ने और मुद्दों को हल करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगी ।
5.मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के जनजातीय जनसांख्यिकी को उजागर करने के लिए नक्शे और आंकड़ों का एक सेट जारी किया ।
6.किसानों की आय बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान आय बढ़ोतरी सोलर योजना आरंभ की गई |
7.केरल पर्यटन विकास विभाग (केटीडीसी) द्वारा केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारत का पहला ऐसा होटल बनेगा जो महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए होगा |

Read: कैसे बने कामयाब इंसान

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज

i).हाल ही में किस राज्य नें विकलांगता सूची में एसिड अटैक पीड़ितों को सम्मिलित किया गया ?
उत्तर- मध्य प्रदेश |

ii).हाल ही में किस राज्य राज्य सरकार नें दिव्यांगों के लिए अलग निदेशालय स्थापित करनें की घोषणा की गयी ?
उत्तर- असम |

iii).एटी किर्नी एफडीआई कॉन्फिडेंस इंडेक्स -2018 में भारत की रैंकिंग किस स्थान पर है ?
उत्तर- 11वें |

iv).किस राज्य सरकार नें नागरिकों को एकीकृत सेवाएं प्रदान करने हेतु  ई-प्रगति कोर का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश |

v).किस राज्य सरकार नें हाल ही में राज्य की जनजातीय जनसांख्यिकी को उजागर करने के लिए अपना पहला आदिवासी एटलस जारी किया ?
उत्तर- ओडिशा |

vi). दिल्ली सरकार नें किसानों की आय बढ़ानें के लिए हाल ही में किस योजना का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- सोलर योजना |

vii).किस राज्य में देश का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल आरंभ किये जाने की घोषणा की गई ?
उत्तर- केरल |

Read: सांसद का वेतन : क्या आप जानते हैं

अन्तराष्ट्रीय

1.रूस से हथियारों की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर CAATSA प्रतिबन्ध न लगाए जाने की घोषणा की गई |
2.अमेरिकी विज्ञान पत्रिका ‘साइंस’ में प्रकाशित एक लेख के अनुसार मंगल ग्रह पर जमीन के नीचे 20 किलोमीटर लम्बी झील होने का अनुमान व्यक्त किया गया है |
3.काइली जेनर अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 10 लाख डॉलर (तकरीबन 7 करोड़ रुपये) चार्ज करती हैं |
4.गार्डन रीच शिप बिल्डर्स (जीआरएसई) ने बांग्लादेश के खुलेना शिपयार्ड लिमिटेड (केएसवाई) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए ताकि देश की युद्धपोतों के निर्माण और निर्माण में मदद मिल सके।

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज

i).रूस से हथियारों की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर किस प्रतिबन्ध को न लगाए जाने की घोषणा की ?
उत्तर- CAATSA |

ii).अमेरिकी विज्ञान पत्रिका ‘साइंस’ में प्रकाशित एक लेख के अनुसार किस ग्रह पर जमीन के नीचे 20 किलोमीटर लम्बी झील होने का अनुमान व्यक्त किया गया ?
उत्तर- मंगल ग्रह |

iii).किस हॉलीवुड अभिनेत्री को इनस्टाग्राम से कमाई करने वाले अमीरों की सूची में टॉप रैंक प्राप्त हुआ ?
उत्तर- काइली जेनर |

iv).हाल ही में भारत नें किस देश को युद्धपोतों के डिजाइन और निर्माण में सहायता करनें की घोषणा की ?
उत्तर-  बांग्लादेश |

Read: List of UGC Fake Universities

वित्त

1.जी-20 वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स मीटिंग का समूह ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में है। इस बार का विषय ‘व्यापार संरक्षणवाद’ था |

वित्त करंट अफेयर्स क्विज

i).वर्ष 2018 में जी-20 वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स मीटिंग का आयोजन किस देश में किया गया ?
उत्तर- अर्जेंटीना |

Read: Top 10 Highest Paying Jobs

खेल

1.ताइवान के बैडमिंटन खिलाड़ी चोउ टिएन चेन ने 22 जुलाई 2018 को सिंगापुर ओपन में पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
2.गुजरात के वडोदरा में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2018 में पंजाब के गोला फेंक खिलाड़ी धनवीर सिंह और केरल की 400 मीटर बाधा धाविका विष्णु प्रिया ने नया रिकॉर्ड बनाया। धनवीर ने 19.69 मीटर दूर गोला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया।

 खेल करंट अफेयर्स क्विज

i).किस बैडमिंटन खिलाड़ी नें सिंगापुर ओपन-2018 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता ?
उत्तर- चोउ टिएन चेन (ताइवान) |

ii).15वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2018 का आयोजन किस राज्य में किया गया ?
उत्तर- गुजरात के वडोदरा में |

Read: अपने आप को Positive कैसे रखे 

नियुक्ति

1.टाटा एआईए लाइफ नें हाल ही में घोषणा की है, कि इसके  बोर्ड ने ऋषि श्रीवास्तव को आईआरडीएआई से नियामक अनुमोदन के अधीन नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज

i).हाल ही में टाटा एआईए नें सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया ?
उत्तर- ऋषि श्रीवास्तव |

Read: आप निराश हो !!! खुद को Motivate कैसे करे