UPSSSC जॉब्स: VDO के 3133 पदों पर दोबारा होगा इंटरव्यू
अखिलेश सरकार में निकाली गई 3133 ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती के साक्षात्कार नए सिरे से लिए जायेंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आगामी होने वाली अपनी बैठक में इस सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा, बैठक के मुख्य एंजेंडे में इस भर्ती को रखा गया है |
Read: Job Interview में सफलता प्राप्त करने के तरीके
Read:किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र – क्या करे और क्या ना करे
16 हजार अभ्यर्थियों का होना था इंटरव्यू
Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे
पुनः साक्षात्कार की प्रक्रिया
आयोग ने इसका रास्ता यह निकाला है कि सभी के साक्षात्कार फिर से लिए जाएं । इसके लिए बैठक में निर्णय लिया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि प्रदेश में व्यायाम शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं, बैठक में 650 व्यायाम शिक्षकों और 600 सहायक व्यायाम शिक्षकों के पद विज्ञापित करने पर भी विचार किया जाएगा ।
Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी – जानिये
यहाँ आपको हमनें ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |