UPTET 2017 रिजल्ट फिर से नया आयेगा
यूपी-टीईटी परीक्षा में उत्तरमाला सम्बंधी विवाद पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा को स्थगित करनें के निर्देश दिए हैं, इस परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को होना था, परन्तु न्यायालय ने टीईटी परीक्षा- 2017 के परिणाम पुनः घोषित करने के बाद ही लिखित परीक्षा कराने का आदेश दिया है ।
न्यायालय ने 18 अक्टूबर 2017 को जारी उत्तरमाला के 14 जवाबों व सम्बंधित प्रश्नों को हटाने के बाद बन रहे पूर्णांक के आधार पर पुनः परिणाम घोषित करने को कहा है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
सबसे पहले सबसे तेज़ अपडेट SarkariNaukriCareer पर
Big Breaking News
UPDATE: 09-03-2018
Time: 8 PM
12 मार्च को नहीं होगी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा official Order नीचे देखे
Time: 8 PM
12 मार्च को नहीं होगी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा official Order नीचे देखे
इस परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को होना था, परन्तु न्यायालय ने टीईटी परीक्षा- 2017 के परिणाम पुनः घोषित करने के बाद ही लिखित परीक्षा कराने का आदेश दिया है ।
सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित
टीईटी परीक्षा में उत्तरमाला सम्बंधी विवाद के कारण सहायक भर्ती परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि पर नहीं होगी, क्योंकि याचिकाओं में टीईटी परीक्षा- 2017 के उत्तरमाला को चुनौती दी गई थी, और याचिकाओं में कहा गया था, कि उत्तरमाला में दिए कई जवाब या तो गलत हैं, अथवा कुछ प्रश्नों के एक से अधिक जवाब सही हैं, जिसमें से कुछ प्रश्न पाठ्यक्रम से बहार से है|
याचियों ने उत्तरमाला के बावत आपत्ति नहीं दाखिल की थी, जबकि न्यायालय ने पाया कि याचियों की ओर से आपत्ति दाखिल की गई थी। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि चयन के मामलों में यदि नियम-कानूनों का पालन नहीं किया जाएगा, तो हाईकोर्ट को ऐसे मामले में दखल दे सकता है ।
न्यायालय ने एक्जामिनेशन रेग्युलेटरी अथॉरिटी की सचिव डॉ. सुत्ता सिंह नें जवाब में कहा है, कि पेपर सेट करने की जिम्मेदारी परीक्षा केन्द्रों की होती है, जबकि कि अनियमतता न सिर्फ स्वीकार की जा रही है, बल्कि इसकी जिम्मेदारी पेपर सेंटर्स को दी जा रही है|
न्यायालय ने अथॉरिटी को 14 विवादित प्रश्नों को हटाते हुए, नए सिरे से परीक्षा परिणाम घोषित करने का आदेश दिया है, इस कार्य के लिए न्यायालय द्वारा एक माह का समय दिया गया है, और यह स्पस्ट कर दिया है, कि परिणाम घोषित करने के बाद ही सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा |
विशेषज्ञ कमेटी का गठन
न्यायालय ने विशेषज्ञ कमेटी के गठन के बारें में पूछा, कि कमेटी का कब गठन किया गया, कमेटी में कौन-कौन लोग थे, कमेटी ने क्या संस्तुति दी व उनकी संतुष्टि का आधार क्या था ? राज्य सर्कार इन प्रश्नों के उत्तर नहीं सकी, जबकि याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा था, कि विशेषज्ञ कमेटी द्वारा प्रश्नों व उनके जवाबों को भली प्रकार से जांच लिया है, और सही पाया गया है |
यहाँ आपको हमनें सहायक भर्ती परीक्षा पर रोक लगाये जाने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |