-->

Jan 15, 2018

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में फंसेंगे कई पेंच - आप भी जाने

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में फंसेंगे कई पेंच - आप भी जाने
सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग से सम्बंधित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रस्तुत की गई है । इस याचिका को दाखिल करने के अनेक कारण बताए गए है | वर्ष 2015 डीएलएड का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं गया ,जबकि सीटीईटी की परीक्षा को फरवरी में करानें का आदेश पूर्व में जारी हो चुका है ,और मार्च में सीबीएसई व यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मध्य में  शिक्षक भर्ती की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है | इस प्रकार परीक्षा में अवरोध उत्पन्न करनें वाली अनेको समस्याओं के बारें में आपको  इस पेज पर अवगत करा रहें हैं |


सहायक भर्ती परीक्षा में फसेंगे कई पेंच
सहायक अध्यापको की भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन लिए जाने के पश्चात अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा 12 मार्च को विभिन्न मंडल मुख्यालयों पर आयोजित होगी ,परन्तु इस परीक्षा का शुभारम्भ होने से पहले अवरोध उत्पन्न हो गया ,अवरोध उत्पन्न होने के कारणों में ,डीएलएड-2015 बैच के अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम आज तक घोषित नहीं हुआ ,इसके अतिरिक्त टीईटी परीक्षा में उर्दू को भाषा के साथ सम्मिलित किया गया था ,परन्तु आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में उर्दू को सम्मिलित नहीं किया गया ,इसलिए परीक्षा में उर्दू भाषा को भी विकल्प के रूप में सम्मिलित करने की मांग को लेकर सबसे बड़ा विरोध किया गया | सीटीईटी परीक्षा का आयोजन फरवरी में कराये जाने का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित है ।


ऐसे उत्पन्न हुए अवरोध
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की जिलाध्यक्ष अंजू कश्यप ने कहा कि , शिक्षा मित्रों को  टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया था ,और शिक्षा मित्रों का शिक्षक भर्ती परीक्षा से कोई सम्बन्ध नही होना चाहिए । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ,इस सम्बन्ध में कानूनी प्रक्रिया के अन्तर्गत उचित कार्यवाही करने की घोषणा की है । पूर्व में आयोजित यूपीटीईटी परीक्षा में हजारों शिक्षा मित्र सफलता नहीं प्राप्त कर पाए थे ,और इस वर्ष वह पुनः सीटीईटी में सम्मिलित होंगे । इस स्थिति में हजारों अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे |

तालिब हसन ,जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ,और मो.वसीम महामंत्री द्वारा राज प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव को एक पत्र के माध्यम से उर्दू को सहायक भर्ती परीक्षा में विकल्प के रूप में सम्मिलित किये जाने के समबन्ध में अवगत कराया है ।

मार्च माह में यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई की परीक्षाएं होनी है ,जिनमें अनेक शिक्षा मित्रों के बच्चे परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे ,ऐसी स्थिति में बच्चों की और स्वयं की परीक्षा का तालमेल बैठनें में काफी कठिनाई का सामना करना पद सकता है | सबसे अहम् बात , सहायक भर्ती परीक्षा के दिन अर्थात 12 मार्च को परिणय सूत्र का शुभ मुहुर्त है ,जिसके कारण अनेक परीक्षार्थी विवाह के बंधन में बंधेगे ,ऐसे में परीक्षार्थी के समक्ष एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है |


मित्रों,यहाँ आपको हमनें हाल ही में आयोजित होने वाली सहायक भर्ती परीक्षा में उत्पन्न अवरोधों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box