मित्रों,जरा सोच के देखिए कि ,बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलने लगें तो कैसा होगा, यदि आप बिना एटीएम कार्ड के अपने खाते से एटीएम का इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकें तो जल्द ही आपकी ये चाहत पूरी होने वाली है । जी हां ,यह कोई काल्पनिक बात नहीं बल्कि सत्य है | इस सुविधा के बाद ,यदि आपका एटीएम कही खो जाता है ,या फिर आप पिन भूल जाते हैं ,तो आपको कैश निकालने हेतु चिंता करने की आवश्यकता नहीं है , इसके बारे में आपको अधिक जानकारी इस पेज पर दे रहे है |
बिना एटीएम कार्ड के निकलेगा पैसा
अतिशीघ्र ऐसे एटीएम आ जाएंगे, जहां से पैसे निकालने के लिए आपको किसी एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सिर्फ फिंगरप्रिंट के आधार पर ही इन एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे | प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने फिनटेक क्षेत्र की स्टार्टअप नियरबाय टेक्नॉलजीज के साथ समझौता किया है, जिसके अंतर्गत नियरबाय टेक बैंक को आधार आधारित ऐसा एटीएम उपलब्ध कराएगी जिसमें कार्ड या पिन की आवश्यकता नहीं होगी और बायोमीट्रिक जानकारी के समायोजन से फिंगरप्रिंट का प्रयोग करके पैसे निकाले जा सकेंगे।
स्मार्टफोन पर किया जा सकेगा प्रयोग
पेनियरबाय मोबाइल ऐप्लिकेशन का प्रयोग स्मार्टफोन पर आसानी से किया जा सकेगा , इसमें कोई रिटेलर ग्राहकों के लिए आधार एटीएम-आधार बैंक शाखा के रूप में कार्य कर सकेगा और नगदी जमा कराने या निकासी की सुविधा दे सकेगा | यस बैंक और नियरबाय ने इस सेवा को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ में काम किया है | ग्राहक रिटेलरों के पास पैसा जमा करा सकेंगे और निकाल सकेंगे|
इस नेटवर्क में 40,000 टच पॉइंट
पेनियरबाय आधार एटीएम यस बैंक और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के माध्यम से उपलब्ध होगा | इस नेटवर्क में 40,000 टच पॉइंट सम्मिलित होंगे ,जिनमे आधार नंबर और अंगुली की छाप का प्रयोग कर ग्राहक उन स्थानों से नकदी निकाल सकेगा या किसी तरह का अन्य लेनदेन आसानी से कर सकेगा | नियरबाय ने आधार सेवाओं के बारे में जागरूकता और इसको लोकप्रिय बनाने के लिए रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से समझौता किया है |
ग्राहकों के साथ नहीं होगी धोखाधड़ी
इस प्रकार के एटीएम का प्रयोग करके होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश लगेगा ,और कार्ड से होने वाली खरीदारी के माध्यम से की जाने वाली धोखाधड़ी में विराम लगेगा । जल्द ही स्वाइप मशीन में भी कार्ड को स्वाइप करने के बाद आपको पिन नंबर की जगह फिंगर प्रिंट देने होंगे, जिनसे धोखाधड़ी के मामलों के तेजी से कमी आएगी ।
अनेक समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
इस सुविधा के बाद किसी को भी एटीएम मशीन पर कार्ड लेकर नहीं जाना होगा, व्यक्ति की पहचान सिर्फ फिंगरप्रिंट से कर ली जाएगी । ऐसे में आपको कार्ड रखने के झंझट और उसके खोने से होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिल जाएगी । किसी भी कार्ड से ट्रांजैक्शन अधिक सुरक्षित नहीं था, इसलिए उसके साथ पिन नंबर भी अनिवार्य किया गया, लेकिन पिन नंबर लीक हो जाने से बहुत से फर्जीवाड़े की ख़बरें प्रकाशित हुई है , इसी कारण ,अब आधार कार्ड आधारित बायोमीट्रिक पहचान का इस्तेमाल किया जा रहा है ।
मित्रों,यहाँ आपको बिना डेबिट कार्ड के पैसे विड्राल करने के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |