-->

Jan 8, 2018

क्या है " वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना " - जाने पूरी जानकारी हिंदी में

क्या है " वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना " - जाने पूरी जानकारी हिंदी में
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलो को उनकी विशेषताओं के आधार पर उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जायेगा, ताकि प्रत्येक जिले को एक अलग पहचान प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजनाका शुभारम्भ करने जा रही है  | इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ,प्रत्येक जिले के उत्पाद चिह्नित किये है । इस योजना के बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |


वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना
सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों का विकास करने की योजना बनायीं  | मुख्यमंत्री ने कहा कि ,प्रदेश में सभी 75 जिलों में स्थानीय स्तर पर कोई न कोई ऐसा उत्पाद है, जो उस जिले की विशेषता और पहचान है । जैसे बनारस की साड़ियां, अलीगढ़ का ताला, मुरादाबाद का पीतल उद्योग आदि ।

हर जिले में उसके विशेष उत्पाद को बढ़ावा देने, उत्पादन और कारोबारी सुगमता हेतु इस योजना का निर्माण किया गया। इस योजना के माध्यम से जिले स्तर पर एक केंद्र बनाया जाएगा ,जो वहां के उत्पाद के लिए प्रशिक्षण, प्रोत्साहन, कारोबारी सहूलियत, विपणन और ब्रांडिंग आदि के लिए कार्य करेगा ।


जापान की तर्ज पर सभी जिलों के विकास की योजना
इस योजना को जापान नें वर्ष 1979 में शुरू किया था | वर्ष 2001 से 2006 के मध्य थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने वन तैबोन वन प्रोडक्ट के नाम से इस योजना को शुरू किया था | इसके अतिरिक्त इस योजना को फिलिपिन्स ,मलेशिया ,चीन आदि में लागू की जा चुकी है ,और अब भारत में इस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है |


कैसे कार्य करेगी सरकार
सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजनाको आगे बढ़ने हेतु इसे 6 भागो में विभाजित किया है | जिसमे रॉ मैटेरियल,फाइनेंस डीजाइन ,ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट ,एक्सजीबीशन एंड मार्केटिंग आदि अन्य चीजे सम्मिलित है | इन सभी भागो के अंतर्गत कमेटी कार्य करेगी ,जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी |


इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग देने के साथ-साथ उद्यमियों को एक्सपोजर विजिट भी करवाई जाएगी । सरकार को उम्मीद है कि, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से एक तरफ जहां लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, वहीं इसका असर प्रदेश की जीडीपी पर भी देखने को मिलेगा ।


विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलेगी सहायता 
इस योजना में स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया और प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी , इसके अतिरिक्त  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत भी सहायता प्रदान की जाएगी |  


शहरों के आधार पर उत्पादों का चयन
क्रम स०
शहर का नाम
उत्पाद
1.
लखनऊ
लखनवी  इम्ब्रायडरी
2.
उन्नाव
जरी
3.
रायबरेली
वुड क्राफ्ट
4.
सीतापुर
दरी
5.
लखीमपुर
ट्राइबल क्राफ्ट
6.
हरदोई
डेयरी उत्पाद
7.
आगरा
लेदर उत्पाद
8.
फिरोजाबाद
ग्लास बैंगल्स
9.
मथुरा
बाथरूम फिटिंग्स
10.
मैनपुरी
तारकशी
11.
अलीगढ़
ताले
12.
हाथरस
हार्डवेयर
13.
एटा 
घुंघरू घंटी
14.
कासगंज
हींग प्रोसेसिंग
15.
इलाहाबादः
फ्रूट प्रोसेसिंग (अमरूद)
16.
चंदौली
जरी और जरी गुड्स
17.
प्रतापगढ़
फ्रूट प्रोसेसिंग (आंवला)
18.
आजमगढ़
ब्लैक पॉटरी
19.
कौशाम्बी
फ्रूट प्रोसेसिंग (केला)
20.
बलिया
बिंदी
21.
मऊ
पावरलूम
22.
बरेली
जरी वर्क
23.
बदायूं
जरी वर्क
24.
पीलीभीत
बांसुरी
25.
शाहजहांपुर
जरी वर्क
26.
संतकबीरनगर
पीतल के बर्तन
27.
सिद्धार्थनगर
फूड प्रोसेसिंग (काला नमक चावल)
28.
चित्रकूट
लकड़ी के खिलौने
29.
बांदा
सजर स्टोन क्राफ्ट
30.
महोबा
गौरा स्टोन क्राफ्ट
31.
हमीरपुर
जूती
32.
गोंडा
फूड प्रोसेसिंग (दाल)
33.
बहराइच
गेहूं के डंठल की कलाकृतियां
34.
बलरामपुर
फूड प्रोसेसिंग (दाल)
35.
फैजाबाद
गुड़
36.
बाराबंकी
स्टोल (दुपट्टा)
37.
करनगर
पावरलूम
38.
अंबेड अमेठी
बिस्कुट
39.
सुलतानपुर
मूंज के बने फर्नीचर
40.
गोरखपुर
टेराकोटा
41.
कुशीनगर
काष्ठ कलाकृतियां
42.
देवरिया
प्लास्टिक के तोरण द्वार
43.
महराजगंज
फर्नीचर
44.
झांसी
सॉफ्ट टॉयज
45.
जालौन
हैंडमेड पेपर
46.
ललितपुर
कृष्ण की मूर्ति
47.
कानपुरनगर
लेदर उत्पाद
48.
इटावा
फूड प्रोसेसिंग (आलू के उत्पाद)
49.
औरैया
देसी घी
50.
51.
फर्रुखाबाद
कन्नौज
ब्लॉक प्रिटिंग
इत्र
52.
मेरठ
स्पोर्ट्स गुड्स
53.
बागपत
हैंडलूम
54.
गाजियाबाद
इंजीनियरिंग गुड्स
55.
बुलंदशहर
पॉटरी
56.
गौतमबुद्धनगर
रेडीमेड गारमेंट्स
57.
हापुड़
होम फर्निशिंग
58.
मुरादाबाद
मेटल क्रॉफ्ट
59.
रामपुर
पैचवर्क
60.
बिजनौर
वुडेन आर्टवेयर
61.
अमरोहा
म्यूजिकल इन्स्ट्रूमेंट्स (ढोलक)
62.
संभल
हार्न और बोन
63.
मीरजापुर
दरी और कालीन
64.
सहारनपुर
वुड कार्विंग
65.
मुजफ्फरनगर
गुड़ एवं जेगरी
66.
शामली
हब ऐंड एक्सल
67.
वाराणसी
सिल्क उत्पाद
68.
गाजीपुर
वॉल हैंगिग्स
69.
जौनपुर
प्रेशर कुकर
    
मित्रों,यहाँ हमनें आपको वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम दे व्यक्त कर सकते है |हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box