18 June Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).इंडियन साइंस कांग्रेस का 106 वां संस्करण का आयोजन 3 से 7 जनवरी, 2019 तक किस राज्य में किया जायेगा ? उत्तर- भोपाल | ii).समग्र जल प्रबंधन सूचकांक किस संस्था द्वारा जारी किया जायेगा ? iii). 14 जून 2018 को छत्तीसगढ़ में आधुनिक तथा विस्तारित सेल का भिलाई संयंत्र से किस वस्तु का उत्पादन किया जायेगा ? iv). कश्मीर सुपर 50 कार्यक्रम सेन्टर फॉर सोशल रिस्पोंस्बिलिटी एंड लीडरशिप पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड और किस संस्था की संयुक्त पहल है ? v).स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख परियोजना स्वच्छ आइकॉनिक स्थल के तीसरे चरण के अंतर्गत नए कितने महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों पर कार्य प्रारंभ किया गया ? |
Read: होटल इंडस्ट्रीज में करियर कैसे बनाये
अन्तराष्ट्रीय
Read: स्टार्टअप में बम्पर भर्तियां होने कि संभावना
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). बीईएल नें पहले विदेशी प्रतिनिधि कार्यालय का उदघाटन किस देश में किया ? उत्तर- वियतनाम | ii).हाल ही में दूसरा भारत-दक्षिण कोरिया व्यापार सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित किया गया ? iii).सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना नें किस देश के मुख्य बंदरगाह वाले शहर होदीदाह पर हमला किया ? iv).हाल ही में किस देश नें कहा कि यूरोप में सैन्य तैयारियों को लेकर नाटो द्वारा तैयार की गयी नयी योजना से पूरे महाद्वीप को खतरा है ? v).सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) 2018 पर किस देश नें एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करनें की घोषणा की ? |
Read: Railway IRCTC Toll Free Enquiry Number
बैंकिंग एवं वित्त
बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को अधिकतम किस सीमा तक अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ानें के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की ? उत्तर- 24,000 करोड़ | |
खेल
1.पी कश्यप नें मलेशिया के जून वेई चियाम को हराकर ऑस्ट्रियन ओपन इंटरनेशनल चैलेंज का पुरुष एकल खिताब जीत लिया ।
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी नेऑस्ट्रियन ओपन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 में पुरुष वर्ग में खिताब जीता ? उत्तर- पी. कश्यप | |
Read: ये है भारत के शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग
नियुक्ति
1.केरल कैडर के 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इंदरजीत सिंह को नया कोयला सचिव बनाया गया है ।
नियुक्ति अफेयर्स क्विज
1. 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के किस अधिकारी को कोयला मंत्रालय के नए सचिव के रूप में नियुक्ति किया गया ? उत्तर- इंदरजीत सिंह | |