-->

Apr 4, 2018

ये है भारत के शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग - आप भी जाने


ये है भारत के शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग 
केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर नें  नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत, उच्‍च शै‍क्षणिक संस्‍थानों के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्‍न श्रेणियों में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्‍स 2018 जारी की है, इस वर्ष भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में चयनित किया गया है, दूसरे स्थान पर आईआईटी-मद्रास और और तीसरा स्थान  आईआईटी-बंबई को प्राप्त हुआ है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |



केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा रैंकिंग
एनआईआरएफ की रैकिंग इस वर्ष नौ श्रेणियों में जारी की गई है,  पहली बार इनमें मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ श्रेणियों को सम्मिलित किया गया है |

भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग
भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में बेंगलुरू का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीर्ष पर है, हाल ही में जारी,  इंडिया रैंकिगं 2018 के अनुसार,  सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के बाद आईआईटी मद्रास दूसरे नंबर पर, आईआईटी बॉम्बे तीसरे नंबर पर, आईआईटी दिल्ली चौथे नंबर पर और आईआईटी खड़गपुर पांचवे नंबर पर है । देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस पहले नंबर है, जबकि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तीसरे, चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी चौथे और यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद पांचवे नंबर पर है।


भारत के सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कालेजों की रैंकिंग
सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कॉलेजों में भारतीय प्रबंध संस्थानों अहमदाबाद पहले, आईआईएम बेंगलुरू दूसरे, आईआईएम कोलकाता तीसरे, आईआईएम लखनऊ चौथे नंबर पर जबकि आईआईटी बॉम्बे पांचवे नंबर पर है ।

देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में पिछले वर्ष की अपेक्षा दिल्ली का मिरांडा हाउस पहले स्थान पर है, जबकि दिल्ली का सेंट स्टीफंस कॉलेज दूसरे, तिरुचिरापल्ली का बिशप हेबर कॉलेज तीसरे, दिल्ली का हिंदू कॉलेज चौथे और चेन्नई का प्रेसिडेंसी कॉलेज पांचवे नंबर पर है, अर्थात शीर्ष पांच कॉलेजों में दिल्ली के तीन और तमिलनाडु के दो कॉलेज सम्मिलित हैं ।


मेडिकल में रैंकिंग
भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी,और इस वर्ष  रैंकिंग में तीन श्रेणियों, मेडिकल, लॉ और आर्किटेक्चर के संस्थानों को पहली बार सम्मिलित किया गया है,  मेडिकल कॉलेजों में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अर्थात एम्स को पहला स्थान प्राप्त हुआ, जबकि चंडीगढ़ स्थित PGIMER को दूसरा और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को तीसरा स्थान प्राप्त  हुआ है ।


इंडिया रैकिंग में संस्थानों की संख्या
इंडिया रैकिंग के तीसरे संस्‍करण में 2809 संस्‍थाओं ने 9 श्रेणियों में भाग लिया, समग्र रूप से इन संस्‍थाओं ने 3954 विशिष्‍ट जानकारी प्रपत्र जमा किए, इनमें  301 विश्‍वविद्यालय, 906 इंजीनियरिंग संस्‍थान, 487 प्रबंधन संस्‍थान, 286 औषधि संस्‍थान, 71 विधि संस्‍थान, 101 चिकित्‍सा संस्‍थान, 59 वास्‍तुकला संस्‍थान तथा 1087 सामान्‍य डिग्री कॉलेज सम्मिलित हैं । मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर नें कहा कि, देश में 900 विश्वविद्यालय और 40 हजार से अधिक कॉलेज हैं, उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों को अगले वर्ष एनआईआरएफ में सम्मिलित होने की अपील की है ।


यहाँ आपको हमनें भारत के शिक्षण संस्थानों की इस वर्ष की रैंकिंग के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: हमारे भारत में कितने (IIT) आई0 आई0 टी0 संस्थान है ?

Read: फेक यूनिवर्सिटी से आप कैसे बच सकते हैं

Advertisement