14 June Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तीसरे चरण के अंतर्गत केंद्र सरकार नें कितनें स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों को सम्मिलित किया ? उत्तर- दस | ii).हाल ही में किस सरकारी संगठन नें स्टार्टअप्स को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध करनें की सुविधा प्रदान करनें हेतु एक पैनल का गठन किया ? iii).किस राज्य के शिक्षा विभाग नें राज्य के सभी स्कूलों के लिए पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों की सूची जारी की है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार छात्र संतों के प्रवचन सुनेंगे ? iv).हाल ही में किस राज्य सरकार नें सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि कर 42 वर्ष करनें की घोषणा की ? v). हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट नें राज्य की सभी निर्माणाधीन किस परियोजना पर प्रतिबन्ध लगा दिया ? |
Read: होटल इंडस्ट्रीज में करियर कैसे बनाये
अन्तराष्ट्रीय
Read: स्टार्टअप में बम्पर भर्तियां होने कि संभावना
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). 18 अगस्त से 20 अगस्त, 2018 तक 11 वां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किस देश में आयोजित किया जाएगा ? उत्तर- मॉरीशस | ii).अमेरिकी सरकार नें भारत को कितनें अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर की खरीद को स्वीकृति प्रदान की ? iii).सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना नें किस देश के मुख्य बंदरगाह वाले शहर होदीदाह पर हमला किया ? iv).हाल ही में किस देश नें कहा कि यूरोप में सैन्य तैयारियों को लेकर नाटो द्वारा तैयार की गयी नयी योजना से पूरे महाद्वीप को खतरा है ? v).किस देश नें सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) 2018 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करनें की घोषणा की ? |
Read: Railway IRCTC Toll Free Enquiry Number
बैंकिंग एवं वित्त
बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).दूरसंचार नियामक ट्राई के अनुसार किस दूरसंचार कंपनी नें कमाई के लिहाज़ से मार्च तक करीब 20% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई ? उत्तर- रिलायंस जियो | 2.खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक स्तर के खेल के लिए सरकार द्वारा कितनी राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी ? |
खेल
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच का क्या नाम है, जिनकी शिकायत पर भारतीय खेल प्राधिकरण नें सभी क्षेत्रीय केंद्रों में औचक निरीक्षण करनें का आदेश जारी हुआ ? उत्तर- हरेंद्र सिंह | |