NEET PG 2020 | एनईईटी के लिए 1 नवंबर से करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @nbe.edu.in

NEET PG 2020

NEET PG Online Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) पीजी 2020 परीक्षा के लिए Online Registration Process 1 नवंबर 2019 से आरम्भ कर दिए गए है।  इसमें सम्मिलित होने के बाद आप MD/ MS/ पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोम कोर्स में दाखिला पा सकेंगे | Eligible Candidates 1 नवंबर से 21 नवंबर 2019 तक nbe.edu.in की Official Website के माध्यम से इन पदों के लिए Apply कर सकते हैं |


NEET PG 2020 महत्वपूर्ण तिथियां-

  • Online आवेदन के शुरू होने की तिथि – 1 नवंबर 2019
  • Online Application जमा करने की अंतिम तिथि – 21 नवंबर 2019 (11.59 P.M)
  • परीक्षा तिथि (Exam Date) – 05 जनवरी 2020
  • रिजल्ट घोषित होने की तिथि – 31 जनवरी 2020


आवेदन शुल्क (Application Fee):

  • सामान्य वर्ग/ओबीसी (GEN/OBC) – 3750 रु०
  • SC/ ST/PWD (PH) – 2750 रु०

Read: आयुष के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए नीट अनिवार्य

NEET PG 2020: कैसे करे आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को NBE की आधिकारिक वेबसाइट edu.in पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट पर दिए गए NEET PG का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब New Registration पर क्लिक करे, इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जेनरेट हो जाएगा। 
  • अपनी जानकारी को दिए गए निर्देशों के अनुसार भरें |
  • अब भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

अप्लाई ऑनलाइन (Direct Link) क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें