-->

Mar 1, 2018

आयुष के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए नीट अनिवार्य-पढ़े पूरी बात

आयुष के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए नीट अनिवार्य
एमबीबीएस में एडमिशन के लिए नीट पास करना बेहद जरुरी  है, और अब आयुष विधा के आयुर्वेद, यूनानी, होम्योमैथी आदि के अंडर ग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई में प्रवेश के लिए छात्रों को नीट परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है|

निदेशक आर आर चौधरी के द्वारा यह जानकारी दी गयी है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


आयुष विधा के पाठ्यक्रमों में नीट परीक्षा अनिवार्य
एमबीबीएस के बाद अब आयुष चिकित्सा कोर्स के लिए भी नीट अनिवार्य किया जा रहा है । यह कदम आयुष चिकित्सा के गुणवत्ता मानकों में सुधार करनें के उद्देश्य से उठाया जा रहा है । आयुर्वेद निदेशक प्रो. आरआर चौधरी ने बताया, कि आयुष विधा के  अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में 2018-19 के अन्तर्गत नीट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा |


उत्तर प्रदेश में कालेजों की संख्या
प्रदेश में आयुर्वेद कॉलेजों की संख्या आठ, होम्योपैथ मेडिकल कॉलेज सात, और दो यूनानी मेडिकल सरकारी कॉलेज हैं,  इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र में 59 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के साथ तीन होम्योपैथ और 11 यूनानी  विधा के भी निजी मेडिकल कॉलेज हैं, इन सभी में लगभग 6500 सीटें हैं, और इन सभी पर प्रवेश की प्रक्रिया नीट मेरिट से जोड़ दी गई है ।


अपग्रेड होंगे प्रदेश के 19 होम्योपैथी अस्पताल
उत्तर प्रदेश के होम्योपैथी अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा, इन अस्पतालों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 2.85 करोड़ रुपये से अधिक का बजट जारी किया गया है, इस राशि से अस्पतालों में आवश्यक संसाधन-उपकरण और सुविधाएं दी जाएँगी|  

इसके साथ ही सरकार ने फर्नीचर आदि की खरीद के लिए अलग से प्रति अस्पताल लगभग पांच लाख रुपये का बजट भी जारी किया है। होम्योपैथी अस्पतालों में सबसे बड़ी समस्या दवाओं की कमी के चलते रहती थी। इस बजट के जारी होने के बाद यह समस्या लगभग कम हो जाएगी ।


यहाँ आपको हमनें आयुष चिकित्सा कोर्स में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा अनिवार्य किये जाने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement