19 May Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में मौसम विभाग नें कितनें राज्यों में खतरनाक चक्रवाती तूफ़ान सागर के आनें की चेतावनी जारी की ? उत्तर- 20 राज्यों में | ii). हाल ही में किस कम्पनी नें पहली बार तीन टायरों वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की ? iii).भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए किस दिवंगत अभिनेत्री को कान्स फिल्म फेस्टिवल में मरणोपरांत सम्मान दिया गया ? iv). दूरसंचार विभाग नें हाल ही में किस प्रकार के सिम को स्वीकृति प्रदान की ? v).समुद्री तटों तथा नदी किनारों की सफाई हेतु पर्यावरण मंत्रालय नें कितनें दलों का गठन किया ? |
Read: IAS Preparation Tips For Beginners
अन्तराष्ट्रीय
Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में विश्व के किस देश नें 1 जून से जीएसटी समाप्त करनें की घोषणा की ? उत्तर- मलेशिया | ii).किस नेपाली पर्वतारोही नें विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को सर्वाधिक 22 बार फतह करनें का रिकॉर्ड बनाया ? iii).हाल ही में किस अंतराष्ट्रीय संघठन नें आम रोगों और प्राथमिकता वाले रोगों के निदान के लिए आवश्यक परीक्षणों की एक सूची प्रकाशित की ? iv).हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका नें किस देश के विरुद्ध वैश्विक गठबंधन की मांग की ? v). हाल ही में डीआरडीओ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2017 से किस वैज्ञानिक कों सम्मानित किया गया ? |
Raed: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे
बैंकिंग एवं वित्त
1.इन्फोसिस नें बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक समेत 7 भारतीय बैंकों के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ट्रेड फाइनेंस नेटवर्क बनाया है |
बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).इन्फोसिस नें बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने हेतु कितनें भारतीय बैंकों के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ट्रेड फाइनेंस नेटवर्क बनाया ? उत्तर- सात | |
खेल
1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया |
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य मुकाबला किस स्टेडियम में खेला गया ? उत्तर- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में | |
Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे – PCS टॉपर की जुबानी
नियुक्ति
1. 1984 बैच के हरयाणा कैडर के आईएएस अधिकारी यधुवीर सिंह मलिक को 17 मई 2018 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया चेयरमैन चुना गया है ।
2.अमेरिकी सीनेट नें 17 मई, 2018 को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) की पहली महिला निदेशक के रूप में गीना हस्पेल की पुष्टि की है |
3.न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर नें 18 मई, 2018 को मणिपुर उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।
नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i). भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया ? उत्तर- यधुवीर सिंह मलिक | ii). 17 मई, 2018 को केन्द्रीय खुफिया एजेंसी की पहली महिला निदेशक के रूप में किसे चयनित किया गया ? iii). 18 मई 2018 को मणिपुर उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप पदभार किसनें ग्रहण किया ? |
Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी – जानिये