-->

Jan 30, 2018

कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे - आप भी जाने

कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे
नौकरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में कैंपस प्लेसमेंट का महत्वपूर्ण योगदान है ,अच्छी तैयारी के द्वारा इस अवसर को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सकता है , कैंपस प्लेसमेंट में छात्र के ज्ञान के साथ-साथ शिक्षण संसथान की प्रस्तुति भी अहम होती है । अनेक शिक्षण संस्थानों में फाइनल परीक्षा के पश्चात छात्रों हेतु कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाता है ।
यहां कई कंपनियां स्टूडेंट्स को रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर जॉब ऑफर करती हैं । किसी भी स्टूडेंट के लिए जॉब प्राप्त करनें का यह पहला अवसर होता है ,इसलिए कैंपस प्लेसमेंट द्वारा जॉब प्राप्त करनें हेतु अनेक महत्वपूर्ण बातों का स्मरण रखना आवश्यक है | आप कैंपस प्लेसमेंट में सफलता प्राप्त करने हेतु तैयारी कैसे कर सकते है ,इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
1.कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी को प्राथमिकता
यदि आप कॉलेज के अंतिम वर्ष में है ,और प्लेसमेंट होने में अधिक समय नहीं है तो ,इसकी तैयारी पूर्व से प्रारंभ कर देनी चाहिए | इसके लिए आपको सबसे पहले उन कंपनियों के नाम की जानकारी होनी चाहिए ,जो कैंपस सिलेक्शन के लिए आपके कॉलेज आ रही है । 

अब आपको जिस कंपनी का प्लेसमेंट देना है ,उसके बारे में समस्त आवश्यक जानकारी एकत्र करने का प्रयास करें । इसके अतिरिक्त ,इस बात को भी महत्व दें ,कि कंपनी इस बार किस पोस्ट के लिए कैंपस लेने आई है ? कंपनी की चयन प्रक्रिया का प्रोसेस क्या है ? इस प्रकार की जानकारी एकत्र करने के पश्चात अपनी तैयारी उसी के अनुरूप प्रारंभ करें |
2.इंग्लिश और मैथ्स में निपुणता
वर्ष 2018 में कैंपस हायरिंग की संख्या में वृद्धि की संभावनाए अधिक है ,क्योंकि रिटेल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर नए प्रॉजेक्ट्स पर कार्य तीव्र गति से बढ़ने हेतु कैंपस हायरिंग की मदद ली जाएगी | इस प्रकार की कंपनियों में छात्र को इंग्लिश और मैथ्स पर सम्पूर्ण कमांड होना चाहियें | प्रभावी लेखन और प्रभावपूर्ण वक्तव्य हेतु कैंपस गतिविधियों का प्रयोग करना चाहिए |
3.नई चीजों की खोज करें
आप अपनी  फील्ड के अनुसार उसमे नई-नई चीजों की खोज करनें का प्रयास करें । आप स्वयं से प्रॉब्लम्स क्रिएट करें और स्वयं  ही सॉल्व करने के स्मार्ट तरीके को खोजनें का अभ्यास करें , इस प्रकार की नयी जानकारी से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,और साथ ही साथ प्लेसमेंट के दौरान इंटरव्यू लेने वाले पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।
4.स्किल्स पर विशेष ध्यान दें
किसी भी कंपनी में छात्रों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया जाता है ,जिसमे आपकी स्किल्स का एक अहम् रोल होता है | इस वर्ष स्किल्स को लेकर कंपनियों के ऑफर में तेजी से परिवर्तन होने की संभावना है । प्रत्येक  इंडस्ट्री ऑटोमेशन, डेटा की प्रचुरता और तेजी से बदलते प्रॉडक्ट्स जैसी समस्याओं का सामना कर रही है ,इन समस्याओं के समाधान हेतु  नई स्किल्स की आवश्यकता होगी और इसकी अहमियत बढ़ेगी |
फिक्की-नैस्कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 तक 9 फीसदी भारतीय ऐसी जॉब्स में होंगे, जो आज नहीं हैं । प्रफेशनल के तरीके सीखने में आपकी रूचि का होना अत्यंत आवश्यक है | वर्तमान में आपका एंप्लॉयर आपसे काम के नए तौर-तरीकों और  स्किल्स पर अधिक महत्व देंगे |
5.कॉन्फिडेंट रहनें का अभ्यास करें
प्लेसमेंट के दौरान अपने आत्मविश्वास को बनाये रखे , कॉन्फिडेंट और ओवर कॉन्फिडेंट में ज्यादा अंतर नहीं होता है, लेकिन फिर भी इस अंतर को आपको समझना आवश्यक है । आपको हमेशा ऐसा एटीट्यूड रखना चाहिए जो हमेशा सीखने वाला दिखाई पड़े ।

प्लेसमेंट प्रकिया के दौरान आपका बॉडी लैंग्वेज आपके कॉन्फिडेंट  या ओवर कॉन्फिडेंट के बारें में ज्ञान हो जाता है । साक्षात्कार के समय साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति को यह दिखाएं कि आपके अंदर कुछ नया सीखनें की रूचि है ।
मित्रों,यहाँ आपको हमनें कैंपस प्लेसमेंट से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो ,कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box