-->

Jan 25, 2018

इस साल मिलेगी आपको जॉब ही जॉब - हायरिंग की रफ़्तार हुई तेज़

इस साल मिलेगी आपको जॉब ही जॉब - हायरिंग की रफ़्तार हुई तेज़
आज के डिजिटल युग में प्रायः सभी लोग एक प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब करना चाहते है , नौकरी में यह आवश्यक नहीं है, कि वह सरकारी क्षेत्र की है, या प्राइवेट सेक्टर की | प्रत्येक व्यक्ति एक बेहतर नौकरी की खोज में प्रतिस्पर्धा निरंतर जारी है | नौकरी में चयन हेतु , कुछ कंपनिया इंटरव्यू से पहले लिखित परीक्षा लेती हैं ,तथा कुछ बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू लेती हैं |

इंटरव्यू एक तरह से एक टेस्ट होता है, जिसमें नौकरी हेतु एक उपयुक्त व्यक्ति की खोज की जाती है,और उनकी योग्यता की परख की जाती है | एक्सपर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2018 में नौकरी की खोज कर रहे लोगो के लिए अच्छी खबर है नौकरी के लिए हायरिंग प्रोसेस को तेज़ कर दिया गया है ,इस बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


वर्ष 2018 में बेहतर हायरिंग ऑफ़र 
कुछ एक्सपर्ट्स द्वारा वर्ष 2018 के शुभारम्भ में नौकरी के बेहतर अवसरों के बारें में कहा गया था ,वास्तव में उनकी यह भविष्यवाणी सही सिद्ध हो रही है ,क्योकि इस वर्ष  जॉब में बेहतर हायरिंग के संकेत मिल रहे हैं । बड़े –बड़े व्यवसायिक स्कूलों में हायरिंग सेंटिमेंट में सुधार की स्थिति देखने को मिल रही है ,और इसके साथ –साथ अपने देश से ही नहीं बल्कि विदेश में प्लेसमेंट और उच्च सैलरी ऑफर की शुरुआत हो चुकी है । इस नए वर्ष में आईटी कंपनियों में भी काफी ऑफर आ रहे हैं जो ,पिछले वर्ष काफी दयनीय स्थिति पर थे |

एमडीआई गुड़गांव के चेयरपर्सन कंवल कपिल के अनुसार, 'रिकॉर्ड टाइम में हमारे बैच को प्लेसमेंट मिल गया तथा लगभग  119 कंपनियों ने पूरे बैच को प्लेसमेंट  दिया, जबकि पिछले साल 143 कंपनियां आई थीं । कई रिक्रूटर्स को खाली हाथ लौटना पड़ा था । इसके साथ-साथ मैनेजमेंट डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट, गुड़गांव, एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड के प्लेसमेंट सेल्स में इस वर्ष हायरिंग सेंटिमेंट में काफी प्रगति होने की संभावना है ।


सैलरी पैकेज में भारी वृद्धि
जिस प्रकार इस वर्ष हायरिंग सेंटिमेंट की स्थिति में प्रगति हो रही है ,उसी प्रकार सैलरी में अच्छा ऑफर दिया जा रहा है | जॉब के लिए हायर एमडीआई में ऐवेंडस कैपिटल ने सबसे अधिक पैकेज 34 लाख रुपये सालाना का डोमेस्टिक ऑफर दिया है ,जो पिछले वर्ष कॉलगेट-पामोलिव के 29.56 लाख रुपये सालाना से 22 फीसदी अधिक है । इसके साथ –साथ इस वर्ष 16 इंटरनैशनल ऑफर आयें है ,जिनमे 56 लाख रुपये की टॉप सैलरी ऑफर की गयी है । नई दिल्ली के कुछ संस्थनों के छात्रों के पूरे बैच को हायर कर लिया है ,जिसमें 33 इंटरनैशनल ऑफर प्राप्त हुए है और चार छात्रों को सबसे अधिक लगभग 98  लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है ।


प्लेसमेंट्स एक्सपर्ट्स के अनुसार , 'नोटबंदी, और जीएसटी के पश्चात यह पहला ऐसा ऑफर है ,जिसमें हायरिंग सेंटिमेंट्स में काफी सुधार हुआ है ।' इस वर्ष गोदरेज ,बिजनस स्कूलों में 20 फीसदी से अधिक हायरिंग की है , यह हायरिंग इंटरनैशनल फ्रंट पर  अफ्रीका, इंडोनेशिया और सार्क स्थित अपनी बिजनस में सप्लाई चेन, सेल्स, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्सेज के लिए भर्ती कर रही है । एसपीजेआईएमआर में बैच के 94 फीसदी छात्रों को वेतन पिछले साल के 22.2 लाख रुपये के स्थान पर ,इस वर्ष  24.12 लाख रुपये है , इस बैच के लगभग 34 फीसदी छात्रों को कंसल्टिंग फर्मों में प्लेसमेंट सैलरी अपग्रेड के साथ प्राप्त हुआ है ।  

मित्रों,यहाँ हमनें आपको जॉब के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा हायरिंग के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box