2 June Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
Read: फेक यूनिवर्सिटी से आप कैसे बच सकते हैं – जाने कुछ खास टिप्स
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में केन्द्र सरकार नें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी गरीबों के लिए कितने लाख मकानों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की ? उत्तर- 1.5 लाख | ii).भारत का पहला एविएशन मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर किस भारतीय शहर में आरंभ हुआ ? iii).स्वामी रामदेव की कंपनी नें किस नाम से देश का पहला स्वदेशी सिम कार्ड लॉन्च किया ? iv).किस राज्य सरकार नें महिला पुलिस स्टेशनों को मजबूत करनें के लिए 1000 महिला कॉन्स्टेबल और 73 महिला उप निरीक्षकों की भर्ती करनें की घोषणा की ? v). किस केंद्रीय मंत्री नें 2018 आईएएफ कमांडरों के पहले द्विवार्षिक सम्मलेन का उदघाटन किया ? |
Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी
अन्तराष्ट्रीय
Read: आईआईएम के दो साल के कोर्स को ही डिग्री की मान्यता
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें किस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया ? उत्तर- सिंगापुर | ii). हाल ही में किस देश नें जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी के संघर्ष विराम के समझौते का पालन करनें हेतु भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया ? iii).डिजिटल स्वास्थ्य पर भारत का संकल्प हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा अपनाया गया ? iv).डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आरंभ करनें हेतु किस संगठन नें राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ समझौता किया ? v).आरआईएमपीएसी सैन्य अभ्यास 2018 में कितनें देशों के सम्मिलित होनें की संभावना है ? |
Read: Airforce Recruitment साल में दो बार परीक्षा होगी
बैंकिंग एवं वित्त
बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को 2017-18 में सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार कितनें वर्ष सर्वाधिक लाभ अर्जित करनें वाली भारतीय कंपनी बन गई ? उत्तर- तीन वर्ष | ii).केंद्र सरकार और विश्व बैंक के मध्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत, ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करानें हेतु कितने करोड़ डॉलर ऋण का समझौता हुआ ? |
Read: 12th के बाद क्या करू समझ में नही आ रहा है
खेल
1.वर्ष 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू के डोप टेस्ट मंत फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है |
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होनें के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ नें उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया ? उत्तर- संजीता चानू | |