-->

Apr 7, 2018

Airforce Recruitment साल में दो बार परीक्षा होगी - जाने पूरी जानकारी


Airforce Recruitment साल में दो बार परीक्षा होगी 
वायुसेना की भर्ती परीक्षा अब वर्ष में दो बार कराई जाएगी, अभी तक यह परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित कराई जाती थी। वायुसेना की ओर से परीक्षा के संबंध में कहा गया है, कि भर्ती परीक्षा शिड्यूल्ड टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट (एसटीएआर) को इस वर्ष  से ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार, अप्रैल और अक्तूबर में किया जायेगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


वर्ष में दो बार आयोजित होगी, वायुसेना की भर्ती परीक्षा
वायुसेना की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को एक वर्ष में दो बार परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा, इसके साथ- साथ  परीक्षा ऑनलाइन होने से दूर के क्षेत्रो में रहने वाले अभ्यर्थियों को काफी लाभ प्राप्त होगा, इस वर्ष  से आयोजित होने वाली आनलॉइन परीक्षा के लिए देशभर में 760 केंद्र बनाए जाएंगे, इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा सम्मिलित होने हेतु दूसरे शहर नहीं जाना होगा, प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष लगभग सात हजार वायुसैनिकों की भर्ती की जाएगी |


वायुसेना की चयन प्रक्रिया 
अभ्यर्थियों का चयन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से किया जाता है,  एंटेंस टेस्ट ऑल इंडिया लेवल पर होता है, वायु सेना में एयर मैन की भर्ती संबंधी विज्ञापन रोजगार समाचार/ राष्ट्रीय समाचार पत्रों में समय-समय पर प्रकाशित होते रहते हैं, एंट्रेंस टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को डॉक्टरी जांच के लिए भेजा जाता है ।


परीक्षा की तैयारी कैसे करें 
इस परीक्षा को चार भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें सबसे पहले सामान्य ज्ञान  और बुद्धिमत्ता परीक्षण में अभ्यर्थियों  से पर्यायवाची शब्द, ऑडमैन आऊट, जनरल वर्ड्स प्रमुख होते हैं, इसके अलावा तर्क शक्ति पर आधारित भी कुछ प्रश्न होते हैं जनरल नॉलेज का का क्षेत्र विस्तृत है, इसमें भारतीय संविधान, पुरस्कार, अंतरिक्ष विज्ञान, वैज्ञानिक खोजें, खेलकूद, भारत का इतिहास, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में पूछा जाता है,  इस प्रश्न-पत्र के लिए आपको ए से जेड तक अंग्रेजी के लैटर्स क्रमानुसार याद करने होंगे, जैसे टी-20 एल-12 आदि,  उसी प्रकार सामान्य ज्ञान के सातवीं, आठवीं व नौवीं कक्षा की एनसीईआरटी की पुस्तकों का अध्ययन आवश्यक है । 


मित्रों, भारतीय वायु सेना में परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित किये जाने के बारें में बताया गया है | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का हमें इंतजार है |

हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है |जहाँ आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: बदन पर अगर टैटू बनवाया तो जाएगी आपकी नौकरी

Read: अगर करना हो Exam में Top तो कैसे पढ़े

Read: किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र - क्या करे और क्या ना करे


Advertisement