-->

Jan 29, 2018

बदन पर अगर टैटू बनवाया तो जाएगी आपकी नौकरी - पढ़े ये पूरी खबर

बदन पर अगर टैटू बनवाया तो जाएगी आपकी नौकरी 

आज का युग फैशन युग है ,और फैशन में कपड़ो से लेकर प्रत्येक एक्सेसरीज की तरफ ख़ास ध्यान दिया जाता  हैं | इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा अधिकांशतः जनरेशन और कॉलेज के स्टूडेंट्स में आम देखने को मिलती है, वही इन दिनों बदन पर टैटू गुदवाना भी नया ट्रेंड बन गया है |

अधिकांश युवा वर्ग टैटू बनवाने को लेकर काफी उत्सुक नजर आते हैं ,परन्तु हाल ही में उच्च न्यायालय के अनुसार ,भारतीय वायुसेना में आपको नौकरी मिलने में काफी मुश्किल आ सकती है, यदि आपने अपने शरीर पर टैटू बनवाया ,तो वायुसेना की नौकरी से निर्गत किये जा सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


टैटू बनवानें पर वायुसेना में नहीं होगा चयन 
यदि आपने अपने शरीर पर टैटू बनवा लिया है ,और भारतीय वायुसेना में सम्मिलित होना चाहते है ,तो आपको नौकरी मिलने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है ,क्योंकि  दिल्ली उच्च न्यायालय ने वायुसेना के निर्णय को सहमति प्रदान करते हुए कहा कि , यदि किसी शख्स ने ऐसा टैटू बनवा लिया है ,जिसे कभी मिटाया या हटाया नहीं जा सकता ,तो उसे वायुसेना में नहीं रखा जा सकता |


वायुसेना में एयरमैन पद के लिए 29 सितंबर, 2016 को एक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया था ,तथा फरवरी 2017 में लिखित एवं शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात अभ्यर्थी को मेडिकल जांच हेतु बुलाया गया । जिसमें वह मेडिकल जांच में भी उत्तीर्ण हो गया ।



पिछले साल नवंबर में उसे नियुक्ति पत्र जारी किया गया ,और 24 दिसंबर, 2017 रिपोर्ट करने के लिए कहा गया । अधिकारियों को रिपोर्ट करने के अगले दिन उसे नियुक्ति रद्द करने का पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था, कि उसके शरीर पर बने स्थायी टैटू के कारण सशस्त्र बल में चयन की अनुमति नहीं दी जा सकती ।


वायुसेना कुछ खास तरह के टैटू की इजाजत है
वायुसेना कुछ खास प्रकार के टैटू की स्वीकृति दी जाती है ,जिसके अंतर्गत आदिवासियों को उनके रीति-रिवाजों एवं परम्पराओं के अनुसार बनाए गए टैटू के मामलों में छूट प्रदान की जाती है । वायुसेना की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि, केवल कलाई की कोहनी के अंदर, हाथ के पिछले या पंजे के पिछले हिस्से पर टैटू की छूट देने के साथ अपनी रीति-रिवाजों के कारण टैटू बनवाने वाले आदिवासियों को छूट दी गई है ।


मित्रों,यहाँ हमनें आपको भारतीय वायुसेना में नियुक्ति हेतु टैंटू से सम्बंधित नियमों के बारें में बताया | यदि इससे समबन्धित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box