4 May Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
Read: डेबिट कार्ड में कैसे होती है सेंधमारी
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत में पहली संगठित जनगणना किस दुर्लभ स्तनपायी प्रजातियों की संख्या का आकलन करनें हेतु आरंभ हुई ? उत्तर- सिंधु डॉल्फिन | ii).आपदा जोखिम में कमी हेतु डेटाबेस बनानें के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला किस शहर में आयोजित किया गया ? iii).भारतीय सरकार नें राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के भाग के रूप में राष्ट्रीय स्तर की किस कार्यशाला का शुभारम्भ किया ? iv).मंत्रिमंडल नें किन तीन भारतीय हवाई अड्डों पर नई टर्मिनल इमारतों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की ? v).भारत सरकार नें वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधान मंत्री वेतन वंदन योजना के अंतर्गत निवेश सीमा 7.5 लाख रुपये से बढाकर कितनी कर दी गयी ? vi).किस योजना के अंतर्गत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थापित किए जानें की घोषणा की गई ? |
Read: अब फेसबुक देगा जानकारी, आपकी आर्थिक हालात क्या है
अन्तराष्ट्रीय
Read: भारत का नक्शा किसने बनाया था ?
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, डोपिंग उल्लंघनों की सूची में भारत किस रैंक पर है ? उत्तर- 6 वें | ii).फेसबुक डेटा उल्लंघन घोटाले के बाद किस डेटा एनालिटिक्स कंपनी नें अपने परिचालन को बंद करनें की घोषणा की ? iii). हाल ही में किस यूनिवर्सिटी में मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होनें पर विरोध प्रदर्शन किया गया ? iv).हाल ही में विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, किस कारण भारत, अफ्रीका तथा यूरोप के कुछ देशों में मां का दूध भी शुद्ध नहीं रहा ? v).भारत और किस देश के बीच वर्ष 2017 में डोकलाम गतिरोध के कारण सिक्किम में नाथूला मार्ग पर बाधित हुआ व्यापार पुनः प्रारंभ हुआ ? vi).हाल ही में तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश की सहायता से विकसित किया गया ? |
Raed: लखनऊ यूनिवर्सिटी शुरू करेगा फिल्म मेकिंग का कोर्स
बैंकिंग एवं वित्त
1.आरबीआई के अनुसार 2013 से 2018 की अवधि के दौरान लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के कुल 23,866 मामलों का पता चला |
बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).रिज़र्व बैंक द्वारा जारी एक आरटीआई जवाब के अनुसार, पिछले पांच वर्षो में भारत में एक लाख करोड़ रुपये के कुल कितनें बैंक घोटाले हुए ? उत्तर- 23,866 | |
खेल
1.विश्व बैडमिंटन महासंघ ने फिक्सिंग करने को लेकर पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन मलेशिया के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली पर 20 साल का बैन लगाया है |
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).विश्व बैडमिंटन महासंघ ने फिक्सिंग करनें से सम्बंधित पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन मलेशिया के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली पर कितनें वर्षों का बैन लगाया गया ? उत्तर- बीस वर्ष | |
Read: कैसे करे Tatkal टिकट बुकिंग
नियुक्ति
1.कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय लोक लेखा समिति जो 1 मई 2018 से शुरू होने जा रही है, उसके अध्यक्ष चुने गए हैं।
नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे चयनित किया गया ? उत्तर- मल्लिकार्जुन खड़गे | |