सीबीआई का पूरा नाम केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो है ,यह भारत सरकार की एक मुख्य जांच एजेंसी है । इस एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा से सम्बंधित समस्याओं को सुलझाने का काम करती है, भारत देश की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए इस केंद्रीय अन्वेषण/जांच ब्यूरो की मदद ली जाती है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन से पहले इसका नाम स्पेशल पुलिस इस्टेबलिशमेंट अर्थात एसपीई था, जिसकी स्थापना 1941 में भारत सरकार ने की थी । ‘केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो’ का नाम ,गृह मंत्रालय द्वारा 1963 द्वारा प्रदान किया गया था ।
प्रारंभ में केन्द्र सरकार द्वारा सूचित अपराध केवल केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार से ही सम्बन्धित था। धीरे-धीरे, बड़ी संख्या में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की स्थापना के साथ ही इन उपक्रमों के कर्मचारियों को भी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के क्षेत्र के अधीन लाया गया ।आप एक सीबीआई ऑफिसर कैसे बन सकते है ,इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो’क्या है
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो या ‘सीबीआई’ भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेन्सी है। इस एजेंसी के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित अनेक प्रकार के मामलों की जाँच करायी जाती है । सीबीआई कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्य करती है। यह एजेंसी इंटरपोल के सदस्य-राष्ट्रों के अन्वेषण का समन्वयन करती है । सीबीआई एक बहुआयामी, बहु-अनुशासनात्मक केंद्रीय पुलिस, क्षमता, विश्वसनीयता और विधि शासनादेश का पालन करते हुए जाँच करने वाली एक विधि प्रवर्तन एजेंसी है ,और यह भारत में कहीं भी अपराधों का अभियोजन करती है ।
सीबीआई में नियुक्ति प्रक्रिया
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में अलग अलग पदों पर भर्ती दो प्रक्रियाओं के आधार पर की जाती है ,पहली प्रक्रिया में यह भर्ती , एसएससी द्वारा की जाती है ,और दूसरी प्रक्रिया में ,डेपुटेशन के आधार पर अर्थात यदि आप केंद्र या राज्य पुलिस या अन्य महत्वपूर्ण सेवा में हैं ,तो आप सीबीआई में जा सकते हैं | सीबीआई में सीधी भर्ती सिर्फ और सिर्फ सब इंस्पेक्टर या दरोगा रैंक के लिए होती हैं ,और यह भर्ती को एसएससी द्वारा की जाती है |
सीबीआई के लिए शैक्षणिक योग्यता
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार 55% अंकों के साथ ग्रैजुएट होना चाहिए साथ ही अभ्यर्थी को सीजीएल एसएससी परीक्षा पास करना आवश्यक है, उसके पश्चात अभ्यर्थी सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कर सकता है ।
सीबीआई ऑफिसर हेतु आयु सीमा
सीबीआई ऑफिसर परीक्षा में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए तथा एससी / एस टी कैटेगरी के लिए विशेष छूट दी गई है |
परीक्षा पाठ्यक्रम
सीबीआई की परीक्षा, लिखित एवं इंटरव्यू इन दो भागो में विभाजित की गई है । लिखित परीक्षा का पूर्णांक 400 अंको का होता है , इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात आपको साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है , साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होता है | साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के पश्चात सीबीआई में भर्ती होने का ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जाता है |
परीक्षा हेतु आवश्यक टिप्स
1.सीबीआई परीक्षा सभी कठिन परीक्षाओ में से एक है, इसलिए आपको उतनी ही अधिक मेहनत करनी होगी |
2.पढ़ाई करते समय अपना ध्यान सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ही केंद्रित रखें, इधर उधर ध्यान बिलकुल भी न दें |
3.अपनी पढ़ाई समय प्रबंधन के अनुसार करें |
4.अभ्यास अधिक से अधिक करनें का प्रयास करें और एक दिन में कम से कम 10 से 12 घण्टे पढ़ाई करें |
5.इस परीक्षा के लिए अपने सीनियर्स की भी मदद ले, जब कही पर आपको समझ में ना आये उनसे उसके बारे में पुछे |
अभ्यर्थी में आवश्यक गुण
1.तीव्र, विश्लेषणात्मक मन |
2.शारीरिक फिटनेस |
3.सहनशीलता |
4.मानसिक सतर्कता |
5.एकाग्रता का उच्च स्तर |
6.अवलोकन की उत्सुक शक्तियां |
7.तर्कसंगत, रेशनल और विश्लेषणात्मक सोच |
8.यात्रा करने की शक्ति |
9.लंबे, अनियमित काम के घंटे के अनुकूल कार्य करने की योग्यता |
10.दूरस्थ और खतरनाक क्षेत्रों में काम करने की शक्ति |
मित्रों,यहाँ हमनें आपको सीबीआई ऑफिसर बननें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही रोचक जानकारी को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |