20 April Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.साउथ कोरिया की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी सैमसंग भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बनी हुई है, इसके बाद सोनी और एलजी का नंबर आता है |
2.सुप्रीम कोर्ट ने 16 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण (एनजीटी) के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें अमरनाथ गुफा को साइलेंस ज़ोन घोषित किया गया था |
3.ग्लोबल आईटी चैलेंज फॉर यूथ विद डिसेबिलिटीज (जीआईटीसी), 2018″ नई दिल्ली में 8 से 11 नवंबर, 2018 के दौरान आयोजित किया जाएगा ।
4.ग्लोबल और घरेलू बीज कंपनियों जैसे मोनसेंटो, सिंजेंटा, रासी सीड्स और श्रीराम बायोसीड्स ने इस क्षेत्र से संबंधित नीतिगत मुद्दों को उठाने और नई खेती प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए एक नयी एसोसिएशन ‘एलायंस फॉर एग्री इनोवेशन’ का गठन किया है ।
5.वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय ने, राष्ट्रीय कार्रवाई योजना के एक मसौदे के साथ कई रणनीतियों का प्रस्ताव पेश किया है ।
6.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ‘स्टडी इन इंडिया’ पोर्टल का उदघाटन करेगा, जिसका उद्देश्य विदेशी छात्रों को भारतीय संस्थानों में भर्ती कराना है ।
Read: दुनिया से जल्द गायब होने वाली हैं ये वस्तुएं – क्या आप जानते हैं
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में जारी ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट में किस ब्रांड को भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बताया गया ? उत्तर- सैमसंग | ii).हाल ही में किस धार्मिक स्थान को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा साइलेंस ज़ोन घोषित किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गयी ? iii).ग्लोबल आईटी चैलेंज फॉर यूथ विद डिसेबिलिटीज 2018 का आयोजन किस राज्य में किये जानें की घोषणा हुई ? iv).वैश्विक और घरेलू बीज कंपनियों ने इस क्षेत्र से संबंधित नीतिगत मुद्दों को उठाने और नई खेती प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए किस नये एसोसिएशन का गठन हुआ ? v). वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किस मंत्रालय नें राष्ट्रीय कार्रवाई योजना के अंतर्गत कई रणनीतियों का प्रस्ताव पेश किया ? vi).हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय नें किस पोर्टल का उदघाटन किया, जिसके अंतर्गत विदेशी छात्रों को भारतीय संस्थानों में आसानी से प्रवेश प्राप्त होगा ? |
Read: नौकरी (JOB) का नया कानून क्या है |
अन्तराष्ट्रीय
1.पीएम नरेंद्र मोदी स्वीडन और ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे के पहले चरण में 16 अप्रैल को स्वी डन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंचे जहां भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया |
2.भारत और स्वीडन स्मार्ट शहरों की पहल में परिवहन और ऊर्जा क्षेत्रों में उनके सहयोग को बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं ।
3.भारत और अमेरिका ने प्राकृतिक गैस पर एक संयुक्त टास्क फोर्स स्थापित करने का निर्णय लिया है ।
4.आर्मेनिया की संसद ने हजारों प्रदर्शनकारियों के दबाव के बावजूद देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्ज सरगिसयान को प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त करने के लिए मतदान किया है ।
5.संयुक्त राज्य ने पाकिस्तान को अधिसूचित किया है कि वाशिंगटन में और अन्य शहरों में वाणिज्य दूतावास में उनके दूतावास में राजनयिक 1 मई से अनुमति के बिना अपने कार्यालयों के 40 किलोमीटर से अधिक यात्रा करने में सक्षम नहीं होंगे ।
Read: स्टार्टअप में बम्पर भर्तियां होने कि संभावना
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें यूरोप की यात्रा के दौरान किस देश के साथ जॉइंट एक्शन प्लान जारी किया ? उत्तर- स्वीडन | ii).भारत और किस देश नें स्मार्ट शहरों की पहल में परिवहन और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने हेतु सहमत हुए ? iii).किस देश के साथ भारत नें नेचुरल गैस पर एक संयुक्त टास्क फोर्स स्थापित करने का निर्णय लिया ? iv).आर्मेनिया की संसद नें किस व्यक्ति को प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त करने के लिए मतदान किया ? v).संयुक्त राज्य अमेरिका नें किस देश से संबंधित राजनयिकों के आंदोलन को सीमित करने का निर्णय लिया ? |
Read: डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब
बैंकिंग एवं वित्त
1.फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन ने युद्धग्रस्त सीरिया के लिए 50 मिलियन यूरो की मानवतावादी सहायता की घोषणा की है ।
2.हीरो समूह के मुंजाल परिवार और डाबर समूह के बर्मन परिवार ने फोर्टिस हेल्थकेयर को 1,500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव भेजा है |
बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश नें सीरिया के लिए 50 मिलियन यूरो मानवतावादी सहायता की घोषणा की ? उत्तर- फ्रांस | ii).किस कम्पनी की ओर से फोर्टिस हेल्थकेयर को 1,500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ ? |
Read: कैसे बने कामयाब इंसान
नियुक्ति
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने रक्षा योजना गठित करने की घोषणा की, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल इस समिति के अध्यक्ष होंगे |
2.क्यूबा की संसद ने मिगेल डियाज कनेल को देश का नया नेता चुना है जो राष्ट्रपति राउल कास्त्रो का स्थान लेंगे |
नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित रक्षा योजना समिति का अध्यक्ष किसे बनाया ? उत्तर- अजीत डोवाल | ii),हाल ही में क्यूबा के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? |