-->

Mar 27, 2018

डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब- क्या आप जानते हैं


डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब 
आज कल लगभग प्रत्येक कार्य टेक्नॉलजी पर आधारित है, टेक्नॉलजी के बढ़ते उपयोग नें इस क्षेत्र में नौकरी के अवसरों को बढ़ा दिया है, प्राप्त खबरों खबरों के अनुसार, वर्ष 2020 तक भारत विश्व का सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट होगा, आज छोटी-बड़ी सभी  कम्पनियों की अपनी वेबसाइट है |

इन कम्पनियों के सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से सम्पादित किये जा रहें  है, इन सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटी सेक्टर से जुड़े कैंडिडेट्स की होती है, इनफार्मेशन टेक्नॉलजी के कोर्स में डिप्लोमा करके छोटे पद से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करके इस क्षेत्र में अपना करियर बनाया जा सकता है , इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |




इनफार्मेशन टेक्नॉलजी
टेक्नॉलजी से जुड़ी एक और शाखा इंफर्मेशन टेक्नॉलजी है, इंफर्मेशन टेक्नॉलजी (सूचान प्रौद्योगिकी) एक ऐसी टेक्नॉलजी है जिसमें सूचना, डाटा स्टोर करना और डाटा या इंफर्मेशन की शेयरिंग के साथ इसकी सिक्यॉरिटी भी सुनिश्चित की जाती है, यह कंप्यूटर साइंस की एक महत्वपूर्ण शाखा है, जिसमें कंप्यूटर से सम्बंधित ऐप्लिकेशन हैं, उनकी प्रैक्टिकल नॉलेज पर अधिक महत्व  दिया जाता है ।

इनफार्मेशन टेक्नॉलजी से सम्बंधित पाठ्यक्रम
इस टेक्नॉलजी की जानकारी प्राप्त करने के लिए यूजी, पीजी से लेकर एमफिल और पीएचडी तक कर सकते हैं, बीटेक के साथ इंटर, गणित, भौतिकी, केमिस्ट्री/कंप्यूटर साइंस में करना होगा, बीटेक करनें के पश्चात एमटेक व पीएचडी की डिग्री प्राप्त की जा सकती है, एमटेक या पीएचडी करने के लिए आपको राज्य स्टार की परीक्षाएं जैसे नेट, गेट आदि को उत्तीर्ण करना होगा |


जॉब के प्रकार  
इन पाठ्यक्रमों को करनें के पश्चात आप कंप्यूटर प्रोग्रामर, टेक्निकल राइटर्स, डाटा वेयरहाउस डिजाइनर, ईआरपी, नेटवर्किंग एडमिनेस्ट्रेटर, नेटवर्क इंजिनियर, डाटाबेस एडमिनेस्ट्रेटर, डाटाबेस डिजाइनर, प्रॉजेक्ट मैनेजर, क्वॉलिटी एश्यारेंस स्पेशलिस्ट, सिस्टम इंजिनियर, आदि की जॉब आसानी से प्राप्त  कर सकते है ।


जॉब के अवसर
इस क्षेत्र में जॉब देश की टॉप इंडस्ट्रीज जैसे टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज, एल एंड टी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इरकॉन इंटरनैशनल जैसी अनेक कंपनियों में जॉब प्राप्त की जा सकती है, इसके अतिरिक्त मेडिकल सेक्टर, गवर्नमेंट सेक्टर, सेमी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब के बेहतर विकल्प हैं ।


वेतन
इस क्षेत्र में प्रारंभिक वेतन 3 से 4 लाख के वार्षिक पैकेज के र्रोप में प्राप्त होती है, साथ ही अनुभव के बढनें के आधार पर पैकेज में वृद्धि होती रहती है ।

देश के प्रमुख संस्थान 
1.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफर्मेशन टेक्नॉलजी |
2.बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी |
3.नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी |
देश के इन टॉप संस्थानों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को राष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है ।

Read: Highest Paying Engineering Jobs With Expected Salary

सूचान प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम 
सूचान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनेक ऐसे सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध है, जिनके माध्यम से आप अपना करियर बेहतर बना सकते है, जैसे नेटवर्किंग, डाटा साइंस ट्रेनिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, वेबसाइट डिजाइनर, डाटा एनालिटिक, डिजिटल मीडिया सिक्यॉरिटरी, साइबर सिक्यॉरिटी, बिग डाटा एनालिसिस, ग्राफिक डिजाइनिंग, जावा सर्टिफिकेट कोर्स, पाइथन ट्रेनिंग कोर्स, डॉट नेट टेक्नॉलजी कोर्स आदि । 

लखनऊ की टॉप यूनिवर्सिटीज
1.डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी |
2.इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नॉलजी |
3.बाबू बनारसी दास टेक्निकल यूनिवर्सिटी |
4.श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवसिर्टी |
5.नाइलेट |
इसके लिए आपको यूपीएसईई की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जो यूपीटीयू कंडक्ट कराता है,परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आप इन संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकते है |



ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है कोर्स  
सूचान प्रौद्योगिकी से सम्बंधित पाठ्यक्रम  में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा ओं लाइन माध्यम से कर सकते है,  इनमें ऐसे एडवांस्ड कोर्स उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आप, देश के टॉप संस्थानों में नौकरी प्राप्त कर सकते है, ऑनलाइन पाठ्यक्रम से प्राप्त प्रमाण पत्र सभी कंपनियों में मान्य है | 
संस्थान  कोर्स का नाम
गूगल टेक्निकल सपॉर्ट फंडामेंटल
यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन  प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
स्टैनफोर्ड यूनिवसिर्टी मशीन लर्निंग
एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन सिक्यॉरिटी एडवांस्ड डिप्लोमा इन इंफर्मेशन सिक्योरिटी

Read: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा कोर्स जो दे सकते है रोज़गार - जानिये

यहाँ आपको हमनें इनफार्मेशन टेक्नॉलजी के कोर्स के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र - क्या करे और क्या ना करे

Read: कैसे करे IIT के लिए तैयारी

Advertisement