-->

Feb 5, 2018

दुनिया से जल्द गायब होने वाली हैं ये वस्तुएं - क्या आप जानते हैं

दुनिया से जल्द गायब होने वाली हैं ये वस्तुएं
हमारे देश ने विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति की हैं, जैसे - सामाजिक अर्थव्यवस्था में प्रगति, वैज्ञानिक आविष्कार, सांस्कृतिक रूप में समृद्धि, शिक्षा के क्षेत्र में विकास, खेती के उन्नत तरीके आदि, और इस तकनीकी युग में प्रत्येक कार्य हेतु मोबाइल और ऐप्स पर निर्भरता बढती जा रही है ,वर्तमान में  प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों में टेक्नोलॉजी का बढ़ता क्रेज देखा जा सकता है |

टेक्नॉलजी के बढ़ते क्रेज के कारण कुछ पुरानी वस्तुवों का प्रयोग समाप्त होता जा रहा है ,और भविष्य में वह अनुपयोगी हो जाएँगी ,ऐसी ही कुछ चीजो के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


1.चॉकलेट
चॉकलेट लगभग सभी वर्ग के लोगो की प्रिय चीज है ,जिसे अधिकांशतः बच्चे अधिक पसंद करते है | पश्चिम अफ़्रीका कोको उत्पादन और निर्यात में विश्व में सबसे आगे है, परन्तु कोकोआ का उत्पादन बहुत ही तेजी से घट रहा है ,जिसके कारण जल्द ही चॉकलेट मार्केट से गायब होने लगेगी ।

2.सोना (गोल्ड )
सोना एक ऐसी मूल्यवां चीज है ,जिसका सम्बन्ध अधिकांशतः महिलाओं से है ,अर्थात महिलाओं को सोने से निर्मित आभूषण पसंद होते है ,यह उनके लिए  बुरी खबर हो सकती है ,क्योंकि पीली धातु धीरे-धीरे धरती के धरातल से विलुप्त होती जा  रही है और सोने में निवेश गिरता जा  रहा है और अगले कुछ वर्षो में इसकी आपूर्ति में लगभग 20 से 25  फीसदी उत्पादन क्षमता के होने की संभावना है ।



3.कैश (धन )
वर्षो पहले किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया होगा कि आने वाले समय में कैश के स्थान पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य पेमेंट मोड उपयोग किये जायेंगे । जिस प्रकार वर्तमान में कैश के स्थान पर अन्य विकल्प प्रयोग किये जा रहे है ,इससे अनुमान है ,कि भविष्य में कैश का प्रयोग लगभग ना के बराबर रह जायेगा |  

4.ट्रैफिक जाम
आज ट्रैफिक जाम की समस्या निरंतर बढती जा रही है | वर्तमान में अनेक ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ड्राइवरलेस कार बनाने के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है ,और इन करो में किसी को ड्राइव करने की आवश्यकता नहीं होती है ,यह कारें स्वयं चलती है ,और किसी प्रकार की गलती नहीं करती है ,जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो जायेगा |


5.रिमोट
ब्रिटेन स्थित लंकास्टर यूनिर्विसटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई तकनीक के बारे में खोज की है , जो शरीर की गतिविधियों या वस्तुओं की गतिविधियों का स्क्रीन के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करती है | इस प्रकार की खोजो से शीघ्र ही रिमोट की आवश्यकता को समाप्त कर देगी ,आने वाले समय में रिमोट के स्थान पर आवाज की सहायता से चैनल बदले जा सकेंगे ।


6.हस्ताक्षर
हस्ताक्षर के माध्यम से अनेक प्रकार की चीजो को सुरक्षा प्रदान की जाती है ,परन्तु शीघ्र ही हस्ताक्षर की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी । टेक्नॉलजी में लेटेस्ट अडवांस बायॉमेट्रिक्स है ,जिससे आइरिस, फिंगरप्रिंट और वाइस रिकॉग्निशन किया जा सकता है । इस तरीके में सुरक्षा अधिक है और हस्ताक्षर की कॉपी नहीं की जा सकती ।

मित्रों, यहाँ आपको हमनें भविष्य में विलुप्त होने वाली चीजों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें | आपके द्वारा पूछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box