-->

Jan 3, 2018

ये बड़ी कंपनिया इस साल टेक्नोलॉजी में ये करेंगी बड़े काम - आप भी जाने

ये बड़ी कंपनिया इस साल टेक्नोलॉजी में ये करेंगी बड़े काम - आप भी जाने
नए वर्ष में विश्व की बड़ी कम्पनियां भारत में अपनी टेक्नोलॉजी लांच करने जा रही है | इन टेक्नोलॉजी के द्वारा भारत में विकास की गति तीव्र होगी ,जैसे इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अपनी सबसे सस्ती कार मॉडल 3 के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है, ,फोल्डेबल फोन ,स्मार्टफोन  के डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि अनेक प्रकार की नयी चीजें लांच होने जा रही है | इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |


इलेक्ट्रिक कार टेस्ला 3 माडल
विश्व की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अपनी सबसे सस्ती कार मॉडल 3 के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है, और ग्राहकों में इसकी डिलीवरी 2018 की शुरुआत तक शुरु होने की संभावना है | भारतीय ग्राहक टेस्ला मॉडल 3 कार को 1000 डॉलर अर्थात लगभग 66,300 रुपये में बुक कर सकते हैं | 

भारत में अपनी कार लॉन्च करने के साथ ही कंपनी अपना इंफ्रास्ट्रक्चर भारत में बनाने की योजना बना रही है | इस कार की कीमत 35 हजार डालर (22 लाख 40 हजार ) रु० है | विश्व के लगभग पांच लाख लोग इसे प्री बुक कर चुके है |


फेसबुक: सस्ते वीआर हेडसेट ‘आक्यूलस गो ’
एक नए वर्चुअल रियलटी हेडसेट ' आक्यूलस गो' वीआर हेडसेट को 199 डॉलर अर्थात (12 हजार 900 रु०) की शुरुआती कीमत के साथ वर्ष के प्रारंभिक महींने में लॉन्च होने की संभावना है | वीआर में फिल्में और कॉन्सर्ट देखना, गेम खेलना और अपने दोस्तों के साथ मस्ती करना अपने आप में अद्भुत होगा | इस वीआर हेडसेट को स्मार्टफोन या प्लग इन और काम करने के लिए एक व्यक्तिगत कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होगी |




गूगल : तीसरी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा रीमिक्स
गूगल, “प्ले म्यूजिक और यूट्यूब म्यूजिक-की के पश्चात अब तीसरी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा लांच करने जा रही है | इसका नाम ‘रीमिक्स’रखा गया है | यह सेवा मार्च तक मिलने की संभावना है |


 सैमसंग ‘फोल्डेबल फोन ’
कोरियाई कंपनी सैमसंग , नए वर्ष में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगा । इस कंपनी ने पेटेंट प्राप्त कर लिया है  इस स्मार्टफोन को  ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिल चुका है | इस टेक्नोलॉजी पर कंपनी 6 वर्षो से कार्य कर रही है ,और अब एक लंबे समय के बाद सैमसंग ने 2018 लॉन्च की पुष्टि की है, सैमसंग ने ब्लूमबर्ग को यह पुष्टि की है कि वह Galaxy Note सीरीज के अन्तर्गत एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी ।



वीवो :डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर
वीवो नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसके डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। अगर ऐसा होता है ,तो किसी चाइनीज कंपनी द्वारा बनाया गया यह पहला फोन होगा | स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट स्कैनर आने का मतलब यह प्योर बेजल लेस डिस्प्ले हैंडसेट होगा । डिस्प्ले में उपस्थित फिंगरप्रिंट स्कैनर के माध्यम से यूजर अपने फोन को आसानी से अनलॉक कर सकेंगे ।

दोस्तों ,यहाँ आपको हमनें विश्व की बड़ी कम्पनियों द्वारा भारत में अपनी टेक्नोलॉजी लांच करने के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्याक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box