6 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.अक्षय वेंकटेश, एक प्रसिद्ध भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ हैं, इन्होंने गणित का ‘प्रतिष्ठित फील्ड पदक’ जीता। फ़ील्ड पदक 40 वर्ष से कम आयु के सबसे आशाजनक गणितज्ञों को हर चार वर्ष से सम्मानित किया जाता है ।
2.नीति आयोग नें भारत में गतिशीलता के भविष्य के उद्देश्य से वैश्विक गतिशीलता हैकथॉन-मूव हैक का शुभारंभ किया है, मूव हैक का उद्देश्य गतिशीलता से संबंधित समस्याओं के लिए अभिनव, गतिशील और मापनीय समाधान लाना है ।
3.राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक, 2017 को लोकसभा ने 2 अगस्त 2018 को दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान कर दी ।
4.सरकार नें 236 शहरों में 683 निजी एफएम रेडियो चैनलों की ई-नीलामी को मंजूरी दे दी है, निजी एफएम रेडियो आवृत्तियों की नीलामी में दादरा नगर हवेली भारतीय संघ क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया था ।
5.भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए कुल 325 करोड़ रुपये की लागत से सेवा भोज योजना नामक नई योजना शुरू की है ।
6.अरुणाचल प्रदेश के पहले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नाम ‘टॉमो रिबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज कॉलेज और अस्पताल’ है |
Read: राजस्थान में 28 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती जल्द : पूरी जानकारी यहाँ से
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में भारतीय मूल के किस गणितज्ञ नें फील्ड मेडल 2018 प्राप्त किया ?
उत्तर- अक्षय वेंकटेश |
ii). एक वैश्विक गतिशीलता ‘हैकथॉन मूव हैक’ हाल ही में किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया ?
उत्तर- नीति आयोग |
iii). 123वा संवैधानिक संशोधन किस विधेयक से संबंधित है ?
उत्तर- पिछड़ा वर्ग |
iv).683 निजी एफएम रेडियो आवृत्तियों की नीलामी में किस भारतीय संघ क्षेत्र को सम्मिलित नहीं किया गया ?
उत्तर- दादरा नगर हवेली |
v).अरुणाचल प्रदेश के पहले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का क्या नाम रखा गया ?
उत्तर- टॉमो रिबा स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान | |
अन्तराष्ट्रीय
1.फ्रांस की संसद नें कानून में एक विवादास्पद शरण और आप्रवासन विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं ।
2.संयुक्त राज्य कांग्रेस ने $716.3 बिलियन रक्षा प्राधिकरण बिल को मंजूरी देकर पाकिस्तान को मिलने वाली सुरक्षा-उन्मुख वित्तीय सहायता को घटा दिया है ।
3.सुश्री स्वराज संसाधन संपन्न समृद्ध राष्ट्रों के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों के हिस्से के रूप में कजाखस्तान, किर्गिस्तान और उजबेकिस्तान के दौरे पर हैं ।
4.दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (एशियान) ने दक्षिणपूर्व एशिया (TAC) में मेल-जोल और सहयोग की संधि में ईरान की सदस्यता को मंजूरी दी ।
5.स्वदेशी निर्मित तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के नौसेना संस्करण का विमान वाहक पोतो पर उतरने की इसकी क्षमता की जांच करने के लिए सफल परीक्षण किया गया ।
Read: Top 10 Highest Paying Jobs
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).किस यूरोपीय देश नें शरण प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए एक नया कानून पेश किया ?
उत्तर- फ्रांस |
ii).संयुक्त राज्य कांग्रेस नें किस देश को मिलने वाली 716.3 बिलियन डालर की सुरक्षा-उन्मुख वित्तीय सहायता को घटा दिया ?
उत्तर- पाकिस्तान |
iii).विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संपन्न समृद्ध राष्ट्रों के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किन-किन देशो के दौरे पर है ?
उत्तर- कजाखस्तान, किर्गिस्तान और उजबेकिस्तान |
iv).दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन नें दक्षिणपूर्व एशिया में मेल-जोल और सहयोग की संधि में किस देश की सदस्यता को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- ईरान |
v).स्वदेशी निर्मित किस कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के नौसेना संस्करण का विमान वाहक पोतो पर उतरने की जांच का सफल परीक्षण हुआ ?
उत्तर- तेजस | |
Read: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !
वित्त
1.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपनी परियोजनाओं हेतु 25,000 करोड़ रुपये का दीर्घकालीन ऋण लेने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से करार करने का निर्णय लिया है ।
2.शिलांग में ‘मेघालय मिल्क मिशन’ के लॉन्चिंग कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के माध्यम से 215 करोड़ रुपये की स्वीकृत परियोजना की घोषणा की गयी।
वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में एनएचएआई नें 25,000 करोड़ रुपये के दीर्घकालिक असुरक्षित ऋण के लिए किस भारतीय बैंक के साथ समझौता किया ?
उत्तर- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) |
ii).राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा मेघालय दूध मिशन के लिए कितनी राशि घोषित की गई ?
उत्तर- 215 करोड़ | |
Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत
खेल
1.भारत के खिलाफ बुधवार को पहले मैच में उतरने के साथ इंग्लैंड टीम क्रिकेट इतिहास में 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई |
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश के विरुद्ध पहले मैच के साथ इंग्लैंड की टीम नें क्रिकेट इतिहास में 1000 टेस्ट मैच टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई ?
उत्तर- भारत | |
Read: 10 आदतें जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी
नियुक्ति
1.ज़िम्बाब्वे के राष्ट्र्पति चुनावों में एमर्सन मनांगाग्वा ने जीत दर्ज की है. वे एक बार फिर ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति बनेंगे, ज़िम्बाब्वे के चुनाव आयोग की प्रमुख जस्टिस प्रिसिला चिगुम्बा नें उनकी जीत की घोषणा की |
नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).ज़िम्बाब्वे के राष्ट्र्पति चुनावों में एमर्सन मनांगाग्वा नें कितने प्रतिशत मत प्राप्त कर अपनी जीत की घोषणा की ?
उत्तर- 50.8 फ़ीसदी | |
Read: Negative Thoughts से कैसे छुटकारा पाए- पढ़े जबरदस्त टिप्स