-->

Feb 28, 2018

सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत- कैसे जाने टिप्स

सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत
एक स्थिर कैरियर बनाने के लिए, सरकारी नौकरियां हमेशा आकर्षक मानी जाती हैं, जिसके लिए लाखों अभ्यर्थी प्रत्येक सक्रिय क्षेत्र में नौकरी रिक्ति हेतु एक ही स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं |

आज भी युवा वर्ग सरकारी नौकरी की ओर अधिक आकर्षित हैं, क्योंकि सरकारी नौकरी में जॉब सिक्यूरिटी होती हैं, आज बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा में नौकरी प्राप्त करना काफी कठिन है, यदि आपकी पकड़  करंट अफेयर्स पर मजबूत है,तो आप सरकारी नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते है |


सरकारी नौकरी में करंट अफेयर का महत्व
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सबसे आवश्यक करेंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ होनी चाहियें,  करेंट अफेयर्स के सवाल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में यही सेक्शन छात्रों का भविष्य निश्चित  करता है, क्योंकि गणित या तर्कशक्ति परीक्षण सेक्शन में अधिक अंक प्राप्त करना आसान  है|

परन्तु  मेरिट लिस्ट में सामान्य स्थिति से ऊपर रहने के लिए करेंट अफेयर्स में अधिक से अधिक अंक लाना अत्यंत आवश्यक है । अन्य सभी विषयों में छात्रों के अंक लगभग एकसमान ही आते हैं, क्योंकि निश्चित समय में गणित या रीजनिंग के बहुत अधिक प्रश्न हल करना संभव नहीं होता ।
ऐसे में मात्र वही छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो पाते हैं, जो करेंट अफेयर्स में निपुण होते हैं, क्योंकि करेंट अफेयर्स के प्रश्नों में सबसे कम समय खर्च करने पर एक अंक अर्जित किया जा सकता है, बेहतर तैयारी का माध्यम से इस सेक्शन में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करनें  का एकमात्र तरीका है |


 करंट अफेयर की तैयारी के मुख्य साधन

1.न्यूज़ पेपर के माध्यम से
परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए, हमें प्रतिदिन के समाचार पत्र पर फोकस करना आवश्यक होता है, इसके द्वारा हमें वर्तमान में हो रही घटनाओं की जानकारी मिलती रहती है, इस तरह डेली न्यूज़ पेपर के माध्यम से भी हम करंट अफेयर्स की तैयारी करके प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा स्कोर बना सकते है |


2.करंट अफेयर्स  की बुक्स से
करंट  अफेयर्स की तैयारी के लिए, यदि हम बुक्स की सहायता लेते है, तो हमें तैयारी करने में काफी आसानी होती है, क्योंकि करंट  अफेयर्स  की प्रतियोगी किताबों  में परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ही तैयार करने होंगे अर्थात अनावश्यक प्रश्नों से हम दूर रहेंगे | मार्केट में प्रतियोगी परीक्षा हेतु करंट अफेयर्स  की अनेक किताबें उपलब्ध है, जिनके माध्यम से हम करंट अफेयर्स आसानी से तैयार कर सकते है |

3.टेलीविज़न न्यूज़ के माध्यम से
यदि हम करंट अफेयर्स तैयारी के लिए हम टेलीविज़न न्यूज़ की सहायता लेते है, तो यह हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध हो सकता है, क्योंकि मनोविज्ञान भी मानता है, कि यदि हम किसी चीज को पढ़कर मस्तिष्क में नहीं रख पाते जितना चित्रण के माध्यम से मस्तिष्क में कम मेहनत में अच्छी तरीके से रख सकते है, इसलिए करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए टेलीविज़न की सहायता अवश्य लेनी चाहियें |


4.इंटरनेट की सहायता से
आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट का विशेष योगदान है, वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी इंटरनेट का प्रयोग अधिक किया जा रहा है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरनेट विशेष सहायता प्रदान करता है,इसलिए यदि हम किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में करंट अफेयर्स तैयार करने में इंटरनेट की सहायता लेते है, तो यह फैसला बेहद सटीक सिद्ध होगा|

करंट अफेयर्स तैयार करने के लिए इंटरनेट पर हमारे पोर्टल sarkarinaukricareer.in पर बहुत अच्छे से सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध है | जिसमे डेली करंट अफेयर्स की जानकारी दी जाती है |


यहाँ आपको हमनें सरकारी नौकरी प्राप्त करनें में करंट अफेयर्स के महत्व के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement