RPF Police Constable/SI Exam Date 2018

RPF Police Constable/SI Exam Date


भारतीय रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कॉन्सटेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है | रेलवे द्वारा इन सभी पदों की भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड (CBT) परीक्षा का आयोजन करेगा | इस नियुक्ति प्रक्रिया में  कॉन्सटेबल के 8619 और सब इंस्पेक्टर के 1120 पद है | यह परीक्षा छ: ग्रुप में आयोजित की जाएगी | एसआई और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदकों को रोल नंबर का आवंटन शीघ्र ही किये जाने की संभावना है | इस पेज पर RPF Police Constable/SI Exam Date 2018 के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है |
परीक्षा कार्यक्रम
कॉन्सटेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन  करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए रेलवे द्वारा 16 नवंबर 2018 के बाद विस्तृत रूप से परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जायेगा |

कार्यक्रम
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन आरंभ होने की तिथि
1 जून 2018
अंतिम तिथि
30 जून 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि
9 दिसंबर 2018
आरपीएफ कॉन्सटेबल परीक्षा तिथि
19 दिसंबर 2018
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा तिथि
19 दिसंबर 2018
परीक्षा के लिए ग्रुप का विभाजन

ग्रुप
क्षेत्र
E
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
F
आरपीएसएफ
A
साउथ रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और साउथ सेंट्रल रेलवे
B
सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे
C
ईस्टर्न रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, साउथ ईस्ट रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे
D
नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ ईस्ट रेलवे, नॉर्थ वेस्ट रेलवे और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
रोल नंबर का आवंटन
रेलवे ने परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है, अभ्यर्थियों को 16 नवंबर से आवेदन पत्र में प्रदान की गयी ईमेल आईडी पर रोल नंबर की जानकारी पाप्त होना आरंभ हो जाएगी |
परीक्षा केंद्र
रेलवे द्वारा सभी अभ्यर्थियों को उनके निवास स्थान से 200 किमी० के आस-पास परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराया जायेगा | परीक्षा को बहुत सुरक्षित तरीके से आयोजित कराने के लिए रेलवे ने कई कड़े कदम उठाये है, इसलिए परीक्षार्थियों को अपने साथ एक ओरिजनल आईडी ले जाना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा |
प्रवेश पत्र
सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के 10 दिन पूर्व उनकी ईमेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेजा जायेगा | प्रवेश पत्र जारी होने से पूर्व उन्हें परीक्षा केंद्र के स्थान के विषय में जानकारी ईमेल के माध्यम से प्रदान की जाएगी, यदि किसी कारणवश ईमेल न आये तो अभ्यर्थी इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है |
परीक्षा तिथि
रेलवे द्वारा 19 दिसंबर से परीक्षा का आयोजन ग्रुप के अनुसार किया जायेगा | प्रत्येक ग्रुप के लिए परीक्षा तिथि अलग है | यह सम्पूर्ण परीक्षा कुल छ: ग्रुप में विभाजित की गयी है | अपनी परीक्षा तिथि के विषय में अभ्यर्थी 9 दिसंबर के बाद आधिकारिक वेबसाइट से सूचना प्राप्त कर सकते है |

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |