रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में पास होने के लिए कितने नंबर लाने होंगे ?
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक
Read: रेलवे में ग्रुप D में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
परीक्षा पैटर्न
Read: Railway Group D Syllabus in Hindi
Read:RRC Group D Salary Structure, Job Profile, After 7th Pay Commission
भारतीय रेलवे द्वारा निकाली गयी ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा का आयोजन शीघ्र ही होने की संभावना है | इस परीक्षा के माध्यम से 63 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएगी, प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा 17 सितंबर से परीक्षा आरम्भ होने की सम्भावना है, इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा | ग्रुप डी की परीक्षा ग्रुप सी की भांति तीन चरणों में आयोजित की जाएगी | ग्रुप डी के पदों पर भर्ती चार वर्षों के पश्चात हो रही है | इस पेज पर रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक प्राप्त करनें के विषय में बताया जा रहा है |
ग्रुप डी की नियुक्ति प्रक्रिया
ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, प्रथम चरण के अंतर्गत होनें वाली परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड (CBT) होगी, इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा, इसको भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थी को तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा, इसके पश्चात नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जायेगा |
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक
1.सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है |
2.अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है |
3.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा में 25 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है |
Read: रेलवे में ग्रुप D में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
परीक्षा पैटर्न
सेक्शन | प्रकार | प्रश्न स० | समय |
गणित | बहुविकल्पी प्रश्न |
100 |
90 मिनट |
सामान्य बुद्धिमता एवं तार्किकता | |||
सामान्य विज्ञान | |||
वर्तमान मामलों (सामयिकी) पर सामान्य जागरूकता |
इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए ऋणात्मक अंकन किया जायेगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी |
गणित
नम्बर सिस्टम, BODMAS, डेसीमल, फ्रैक्शन, LCM, HCF, रेशिओ एंड प्रोप्रोर्शन, परसेंटेज, मेंसुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट एवं लोस, अलजेब्रा, ज्योमेट्री एंड ट्रीगोनोमेट्री, एलेमेंट्री स्टैटिक्स, स्कवायर रूट, ऐज कैलकुलेशन, कैलेंडर एंड क्लॉक इत्यादि इनसे सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
एनालोजिक, अल्फाबेटिकल एंड नंबर सीरिज, कोडिंग एंड डिकोडिंग, मैथेमेटिकल ऑपरेशन्स, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जम्ब्लिंग, वेंन डाईग्राम, डाटा इंटरप्रेटेशन एंड सफ्फीसियेंसी, कन्क्लूजन एंड डिसीजन मेकिंग, सिमीलरीटीज एंड डिफरेंसेस, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, डायरेक्शन्स, स्टेटमेंट इत्यादि इनसे सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |
जनरल साइंस
इसके अंतर्गत 10वीं कक्षा के फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं लाइफ साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |
जनरल अवेयरनेस
इसके अंतर्गत कर्रेंट अफेयर्स, साइंस टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, कल्चर, पर्सनलिटीज, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स इत्यादि से प्रश्न पूछे जायेंगे |
यहाँ आपको हमनें रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक के बारें में बताया, यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न आ रहा है, तो आप हमसे कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |
Read:RRC Group D Salary Structure, Job Profile, After 7th Pay Commission
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, Write in Comment Box