रेलवे ग्रुप डी में किस पोस्ट का क्या काम है महिलाओं के लिए कौन सी पोस्ट सही है
रेलवे द्वारा निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी भर्ती के लिए अभ्यर्थी अब तक लगभग 1 करोड़ 50 लाख युवा ग्रुप सी और डी की 90 हजार रिक्तियों के लिए आवेदन कर चुके हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है, आवेदन करने वाले महिला अभ्यर्थियों के समक्ष यह प्रश्न आता है, कि ग्रुप डी अंतर्गत किस पद पर आवेदन करें, जो उनके लिए उपयुक्त है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
महिला अभ्यर्थियों के लिए उपयुक्त पद:
आवेदन करनें वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में पद का चयन करना होता है,अर्थात आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे है ? अधिकांशतः महिला अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है,क्योंकि उपयुक्त पद का चुनाव न होने के पश्चात यदि आप को नौकरी मिल जाती है,तो आपके समक्ष एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है,जिसके लिए आपको ग्रुप डी के अंतर्गत सभी पदों की जानकारी आवश्यक है, जो निम्न है-
1.हेल्पर ( मेडिकल )
यह पद ग्रुप डी के अंतर्गत आता है, रेलवे में एक मेडिकल डिपार्टमेंट होता है, जो लगभग सभी बड़े स्टेशन पर होता है,यह पद महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त पद है, इसके अंतर्गत आपको किसी विकलांग यात्री को उसके गंतव्य अर्थात स्टेशन के बाहर तक छोड़ना होता है,और आप को ड्यूटी के दौरान स्टेशन पर ही रहना होता है, यह पद महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त है |
2.हॉस्पिटल अटेंडेंट
किसी घायल यात्री को व्हील चेयर से एक स्थान से दूसरे स्थान अथवा रेलवे अस्पताल तक पहुचना होता है,इसके अतिरिक्त किसी फाइल की एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक पहुँचाना होता है, यह कार्य आपको निरंतर नहीं करना होता है,परन्तु आपको ड्यूटी के दौरान स्टेशन पर उपस्थित रहना होगा, यह पद महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त है |
3.गेटमैन
रेल रोड से मिलने वाली सड़क के मध्य ट्रेन आने के समय गेट बंद करना होता है,तथा ट्रेन जाने के पश्चात गेट खोलना होता है, इसका कार्य क्षेत्र एक जन बाहुल्य क्षेत्र में होता है, इसके लिए स्टेशन मास्टर द्वारा निर्देशित किया जायेगा, इसके लिए आपको एक रूम दिया जायेगा, यह कार्य महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त है |
4.हमाल
इस पद के अंतर्गत आपको कठिन परिश्रम करना होता है,ट्रेन द्वारा आने वाले सामान को एक गाड़ी पर रखकर एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाना होता है, यह कार्य महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त नहीं है |
5.पोर्टर (कुली )
यह कार्य भी काफी परिश्रम पूर्ण है, इसके अंतर्गत यात्री की सामान को स्टेशन के बाहर तक छोड़ना होता है, इसमें यात्री द्वारा लाये गये सामान की मात्र निश्चित नहीं होती है, यह कार्य महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त नहीं है |
6.स्वीपर
इस पद के अंतर्गत, आपको स्टेशन,शौचालयों की सफाई करनी होती है,इस कार्य में काफी परिश्रम करना पड़ता है,यह कार्य महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त नहीं है |
7.हेल्पर (इलेक्ट्रिकल )
इस पद के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है,इस कार्य में काफी परिश्रम करनी होती है, इसके अंतर्गत आपको एसी, स्टेशन पर बिजली से सम्बंधित कार्य करने होते है, इस पद का कार्य क्षेत्र निश्चित नहीं होता, इसलिए यह पद महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त नहीं है |
8.वर्कशॉप
इस पद के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है, इसके अंतर्गत आपको वर्कशॉप में एक सहायक के रूप में कार्य करना होता है, यह कार्य परिश्रमपूर्ण है, यह कार्य महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त नहीं है |
9.टीआरएस
इस पद के अंतर्गत कार्य करनें वाले व्यक्ति को उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करना होता है,अधिकांशतः नए ट्रैक बनाये जाने पर आपको विद्धुत सम्बंधित कार्य करने होते है, यह कार्य महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त नहीं है |
10.टीआरडी
इस पद के अंतर्गत अभ्यर्थी को पुराने ट्रैक में किसी प्रकार की समस्या आ जाने पर उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करना होता है, इनका कार्य क्षेत्र हमेशा बाहर होता है, इसलिए यह पद महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त नहीं है |
11.पी-वे
परमानेंट वे, के अंतर्गत ट्रैक को चेक करना होता है,यह कार्य मरम्मत से सम्बंधित होता है,इस कार्य में काफी परिश्रम करनी होती है,तथा यह कार्य महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त नहीं है |
12.सिग्नल एंड ट्राफिक
इस पद के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है, इसके अंतर्गत आपको सिग्नल से सम्बंधित कार्य करना होता है,इस कार्य में अधिक परिश्रम की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए यह पद महिला अभ्यर्थी के लिए उपयुक्त है |
यहाँ आपको हमनें ग्रुप डी के अंतर्गत आने वाले पदों एवं कार्य के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |
Advertisement