-->

Mar 1, 2018

रेलवे भर्ती परीक्षा में एक और खुशखबरी - अब इनको भी मिला आवेदन का मौका

रेलवे भर्ती परीक्षा में एक और खुशखबरी
रेलवे में निकाली गई 90 हजार भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु नियमों में परिवर्तन जारी है, हाल ही में परीक्षा तिथि और आयु वर्ग में परिवर्तन के पश्चात, दृष्टिबाधित युवाओं को इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जा रही है, विभाग के इस निर्णय के बाद आवेदकों की संख्या में काफी वृद्धि होने की संभावना है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

परीक्षा में दृष्टिबाधित युवाओं को अवसर
रेलवे में  90,000 भर्तियों के लिए आवेदन को लेकर नियमों में एक और परिवर्तन किया जा सकता है, रेल मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है, कि वह दृष्टिबाधित युवाओं को इन भर्तियों में सम्मिलित होने की अनुमति देगा ।

एनएफबी ने कोर्ट में इन 90 हजार भर्तियों में दृष्टिबाधित लोगों को आवेदन करने की अनुमति न देने के खिलाफ याचिका दायर की थी, रेलवे ने नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड  द्वारा दायर याचिका के जवाब में कोर्ट में यह बात बतायी है ।

किस पद के लिए कितनी है आयु सीमा
रेल मंत्रालय के अनुसार ग्रुप सी के सहायक लोको पॉयलेट व तकनीशियन पद के लिए सामान्य कोटे की अधिकतम आयु सीमा 28 से बढ़कार 30 वर्ष, ओबीसी 31 से बढ़ाकर 33 और एससी-एसटी की 33 से बढ़ाकर 35 कर दी गई है, इसी प्रकार ग्रुप डी (लेवल-1) की गैंगमैन, ट्रैकमैन, प्वांइटमैन, फिटर, वेल्डर, पोर्टर, गेटमैन आदि सामान्य कोटे की अधिकतम आयु 31 से बढ़ाकर 33, ओबीसी की 34 से बढ़ाकर 36, एससी-एसटी की 36 से बढ़ाकर 38 वर्ष कर दी गई है |

शुल्क में वृद्धि
रेलवे निकाली भर्तियों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों  के लिए 250 रुपये और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये एग्जामिनेशन फीस निर्धारित की  गई है, जबकि इससे पूर्व में जो भर्तियां निकाली गई थीं, उनमें अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये फीस रखी गई थी, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को फीस से छूट थी |

यहाँ आपको हमनें रेलवे भर्ती परीक्षा में दृष्टिबाधित युवाओं को सम्मिलित होनें  के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement