रेलवे द्वारा 17673 सहायक लोको पायलट और 8829 तकनीशियन पदों पर नियुक्ति करने की अधिसूचना जारी की गयी है ,और लोको पायलट भर्ती हेतु आवेदन की शुरुआत 3 फरवरी 2018 से आरंभ हो चुकी है |
हाल ही में आरआरबी एएलपी, टेक्निशियन के पदों के लिए अंतिम तिथि को 31 मार्च, 2018 तक बढ़ा दिया गया है, इससे पूर्व में इन आवेदनों के लिए अंतिम तिथि 5 मार्च, 2018 थी, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण परिवर्तन
आरआरबी ने हजारों की संख्या में नौकरियां निकालीं हैं, इनमें असिस्टेंट लोको पायलट एएलपी और टेक्निशियन के पदों के लिए 26,502 भर्तियां हैं, टेक्निशियन पदों के लिए 8,829 भर्तियां शुरू की गईं हैं, जिसकी अंतिम तिथि में परिवर्तन कर 31 मार्च, 2018 तक बढ़ा दिया गया है |
जबकि इससे पूर्व में रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एएलपी और टेक्निशियन पद के लिए आयु सीमा में परिवर्तन कर 28 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दी थी, जिसके अंतर्गत अब, ओबीसी कैटेगरी के लिए बढ़ी हुई आयु सीमा 33 वर्ष है और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह आयु सीमा 35 वर्ष है ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की शुरुआत | 3 फरवरी, 2018 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 मार्च, 2018 |
फीस भुगतान की अंतिम तिथि | 31 मार्च, 2018 |
परीक्षा की तारीख | अप्रैल/मई 2018 |
नए नियम के अनुसार आयु सीमा
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
सामान्यवर्ग के लिए | 30 वर्ष |
ओबीसी वर्ग के लिए | 35 वर्ष |
Read:लोको पायलट कैसे बने
यहाँ आपको हमनें रेलवे भर्ती परीक्षा में अंतिम तिथि में परिवर्तन के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही न्यूज़ जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |
Advertisement