-->

Jan 31, 2018

लोको पायलट कैसे बने - योग्यता | सैलरी | सिलेबस | पूरी जानकारी विस्तार से

लोको पायलट कैसे बने
हमारे देश के अधिकांश छात्र रेलवे की जॉब करना पसंद करते है ,और इसके लिए छात्रों द्वारा अधिक परिश्रम किया जाता है | ट्रेन चलाने के लिए ड्राइवर की आवश्यकता होती है ,इसके लिए इंडियन रेलवे मिनिस्ट्री समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती है जिसमें सहायक लोको पायलट पद पर नियुक्तियां की जाती है | लोको पायलट को ट्रेन ड्राईवर भी कहा जाता है । यह पद रेलवे विभाग में एक सरकारी पद होता है । आप लोको पायलट कैसे बन सकते है ,इसके बारें में आपको इस पेज  पर विस्तार से बता रहें है |
लोको पायलट बननें हेतु योग्यता
लोको पायलट बनने हेतु आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा दसवीं पास होना चाहिए  ,और इसके साथ –साथ आईटीआई या पालीटेक्निक से दो वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए ,जो इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक,ऑटोमोबाइल इनमें से किसी भी एक ट्रेड में होना चाहिए ।
चिकित्सीय योग्यता
लोको पायलट में मेडिकल योग्यता अनिवार्य है । मेडिकल योग्यता में आपकी आखों का सबसे अहम् रोल है । आप की आंख 6/6 होनी आवश्यक है ,तथा नॉर्मल आंख वाले अभ्यर्थी को इस परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त हो जाती है ।

परीक्षा पाठ्यक्रम
रेलवे द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में प्राय: सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, तार्किक, करंट अफेयर्स आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं | प्रायः अधिकांश प्रश्न सामान्य ज्ञान से सम्बंधित होते है ,इसलिए सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान पर अधिक फोकस करना आवश्यक है |
लिखित परीक्षा में कुल 120 प्रश्न हल करने हेतु  90 मिनट का समय निर्धारित है ,और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान  लागू है | आपके द्वारा एक प्रश्न का उत्तर गलत देने पर 1/4 अंक काट लिए जायेंगे |
साइको टेस्ट
साइको टेस्ट में अभ्यर्थी की इंटरनल स्ट्रेटस की जांच की जाती है । साइको टेस्ट के अंतर्गत  कॉग्नेटिव,पर्सनाल्टी और इंटीग्रिटी टेस्ट की परख की जाती है । इस टेस्ट में अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर ,कितनी जल्दी और कैसे सटीक फैसला ले सकता है इस बात का परीक्षण किया जाता है | अभ्यर्थी द्वारा निरंतर प्रयास से इस साक्षात्कार में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है |

शैक्षिक प्रपत्रों की जाँच
साइको टेस्ट उत्तीर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थी को शैक्षिक प्रपत्रों की जाँच के लिए बुलाता है | जहां आप के सारे शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर, फोटो आदि की जांच की जाती है ,जांच में सही पाए पर आपका चयन प्रक्रिया को अग्रसित कर दिया जाता है |
लोको पायलट’ का वेतन
सहायक लोको पायलट की बेसिक सैलरी 5200 से 20,000 होती है ,और ग्रेड पे 1900 होता है ,इन सभी को मिलाकर लगभग 30000 से 32000 रूपये सैलरी प्राप्त होती है | राजधानी एक्सप्रैस में लोको पायलट की सैलरी ,अनुभव के आधार पर बढ़ती रहती है । सीनियर लोको पायलट का वेतन 55 से 60 हजार तक होता है , और अलग अलग रूट के अनुसार  ,इनकी सैलरी भी अलग अलग होती है |
मित्रों,यहाँ हमनें आपको लोको पायलट बननें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box