-->

Feb 16, 2018

रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा के लिए डिप्लोमा-डिग्री धारक मान्य नहीं – रेलवे भर्ती नया नियम जानें


रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा के लिए डिप्लोमा-डिग्री धारक मान्य नहीं 
भारतीय रेलवे विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, अतः इसमें नौकरी के लिए बहुत से पदों पर भर्ती होती रहती है । हाल ही में रेलवे द्वारा ग्रुप डी के अंतर्गत बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है, जबकि  इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा लेने वाले रेलवे के टेक्नीशियन पदों की सीधी भर्ती में सम्मिलित नहीं किया जायेगा, क्योंकि रेलवे में संकेत एवं दूर संचार विभाग के 1900 ग्रेड पे वाले टेक्नीशियन पदों की भर्ती के लिए पात्रता के नियम बदल दिए गए हैं, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है|


रेलवे टेक्नीशियन हेतु डिप्लोमा-डिग्री धारक मान्य नहीं
रेलवे में बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके अंतर्गत, इसमें संकेत एवं दूर संचार विभाग के तकनीशियन पदों की भर्ती भी सम्मिलित है,परन्तु रेलवे में संकेत एवं दूर संचार विभाग के 1900 ग्रेड पे वाले टेक्नीशियन पदों की भर्ती के लिए पात्रता के नियम बदल दिए गए हैं, इसके अनुसार इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा लेने वाले रेलवे के टेक्नीशियन पदों की सीधी भर्ती में सम्मिलित नहीं किया जायेगा |  


रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक रवि शेखर अनुसार, सातवें वेतन आयोग के तहत 1900 ग्रेड पे में लेवल-2 में आने वाले पद के लिए अब भर्ती के नियम बदल दिए गए हैं, टेक्शनीशियन पदों के लिए दसवीं पास के साथ इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल फिटर और वायरमैन ट्रेड में आईटीआई करने वाले ही पात्र होंगे, इसके साथ ही भौतिक, रसायन और गणित विषय के साथ 12वीं पास लोग भी पात्र बनेंगे | इस संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड को आदेश जारी कर दिए गए हैं ।


इस वजह से लिया गया यह निर्णय
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा लेने वाले संकेत एवं दूर संचार विभाग के टेक्शनीशियन पद का मेहनतभरा काम नहीं कर पा रहे है,  पूर्व की भर्ती में चयनित हुए कई लोग नौकरी छोड़ गए,  ऐसे में पद खाली रह जाने से रेलवे को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण रेलवे को यह निर्णय लेना पड़ा |


मित्रों, यहाँ आपको हमनें रेलवे में टेक्नीशियन पदों की भर्ती के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


 ऐसे ही जानकारी  जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement