IRCTC पर आप मंथली ट्रेन टिकट लिमिट बढ़ा सकते हैं
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नई योजनाएं पेश की जाती हैं । हम आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते है, और प्रत्येक व्यक्ति की मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट 6 टिकट की होती है, |
यदि आपकी मासिक लिमिट पूरी हो चुकी है, और आपको आवश्यकतानुसार और टिकर बुक करनी है, तो आप अपनी मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट बढ़ा सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
यदि आपकी मासिक लिमिट पूरी हो चुकी है, और आपको आवश्यकतानुसार और टिकर बुक करनी है, तो आप अपनी मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट बढ़ा सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
मासिक ट्रेन की टिकट लिमिट
एक व्यक्ति प्रति माह केवल छह अधिकतम टिकटों की बुकिंग कर सकता है, प्रति माह अधिकतम 10 टिकट बुक करने की अनुमति देने के मौजूदा कोटा में, 9 0% उपयोगकर्ताओं को केवल अधिकतम छह टिकट बुक किए जाते हैं, जबकि केवल 10% छह टिकट से अधिक बुकिंग कर रहे हैं | भारतीय रेलवे ने आधार-सत्यापित यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी पोर्टल पर बुक किए गए टिकटों की मासिक सीमा छह से बढ़ाकर 12 कर दिया है, रेलवे द्वारा यह कदम 26 अक्टूबर को लागू किया गया था |
यह माना जाता है, कि रेलवे के लिए आईआरसीटीसी पर अपने ऑनलाइन बुकिंग खातों से यात्रियों को अपने आधार नंबर जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है । आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार, यात्री अपने आधार को वैध किए बिना एक महीने में छह टिकट बुक कर सकते हैं |
यह माना जाता है, कि रेलवे के लिए आईआरसीटीसी पर अपने ऑनलाइन बुकिंग खातों से यात्रियों को अपने आधार नंबर जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है । आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार, यात्री अपने आधार को वैध किए बिना एक महीने में छह टिकट बुक कर सकते हैं |
ऐसे बढ़ाएं मासिक ट्रेन की टिकट लिमिट
1.सबसे पहले आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन करें ।
2.अब दिए प्रोफाइल पर क्लिक करें और आधार KYC के ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
3.वेरीफाई करने के लिए आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड किये नंबर पर OTP आएगा ।
4.आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने आधार कार्ड में अंकित एड्रेस आ जायेगा ।
5.यहाँ पर सबमिट पर क्लिक करें।
6.अब आपका मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट 6 से बढ़कर 12 हो जायेगा, और आप अपना ट्रैन टिकट निकाल सकते है ।
दोस्तों ,यहाँ आपको हमनें IRCTC पर आप मंथली ट्रेन टिकट लिमिट बढ़ा सकते हैं के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्याक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही रोचक जानकारी को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |
इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, Write in Comment Box