-->

Jan 27, 2016

कैसे करे रेलवे टिकट कैंसिल - Dial 139



कैसे करे रेलवे टिकट कैंसिल - Dial 139
दोस्तों, टिकट Cancel कराना हमारे लिए बहुत ही बड़ा काम लगता है, समय पर हम टिकट को कैसे कैंसिल कराएं ? ऐसे ही बहुत सी समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे ने टिकट कैंसिल हेतु रेलवे के द्वारा एक अतरिक्त सेवा चलाई गई है, जिसके माध्यम से टिकट कैंसिल करना बेहद ही आसान काम हो जायेगा |

रेलवे यात्रियों को पूछताछ हेल्पलाइन नं. 139 पर फोन के जरिए टिकट कैंसल कराने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस नं . के द्वारा हम आसानी से ट्रेन छूटने के आधा घंटा पहले भी टिकट कैंसिल करा सकते है | यह यात्रियों को टिकट कैंसिल के लिए मुख्य नं. होगा | इसके लिए किसी इंटरनेट या अप्प की मदद नही लेनी पड़ेगी |


टिकट कैंसिल प्रक्रिया (Dial 139)-
टिकट कैंसिल करने के लिए हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होगा | यात्री हेल्पलाइन नं. 139 पर डायल करके अब टिकट कैंसल करा पाएंगे ।फिर दिए हुए ऑप्शन में टिकट रद्द का चुनना होगा | फिर टिकट बुक कराते समय  दिया गया, मोबाइल नं. पूछे जाने पर नंबर बताना होगा | इसके उपरांत उसी मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा । प्राप्त ओटीपी नंबर पूछताछ अधिकारी या कंप्यूटराइज्ड एन्क्वायरी को बताना होगा । इसके बाद आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा। बाद में स्टेशन काउंटर पर जाकर आप अपना भुगतान वापस ले सकते है |

Dial 139 के लाभ-

हम टिकट ट्रेन निकलने के पहले समय से कैंसिल करा सकते है |

हमें कैंसिल कराने हेतु लम्बी लाइन की आवश्यकता नही होती है |

विंडो बंद होने की कोई समस्या नही रहेगी |

24 हावर्स में कभी भी टिकट कैंसिल करा सकते है |

ट्रेन छूटने के आधा घंटा पहले तक की कैंसिल कराने की सुविधा |

इंटरनेट या किसी पोर्टल या अप्प की आवश्यकता नही होती |

टिकट के कैंसिल होने पर भुगतान में सुविधा |

ट्रेन छूटने के कुछ समय पहले ही कैंसिल होने पर ज्यादा पैसे काटने की समस्या नही होगी |

टिकट कैंसिल कराने के लिए तुरंत स्टेशन पर नही जाना पड़ता है |

लम्बी-लम्बी लाइनों में लगने की आवश्यकता नही होती |

टिकट कैंसिल हेतु किसी फार्म के भरने की आवश्यकता नही होगी |


दोस्तों , इस आर्टिकल के माध्यम से हमें जानकारी प्राप्त हुई कि किस प्रकार से हमारें लिए रेलवे द्वारा संचालित होने वाला 139 कितना अधिक उपयोगी सिद्ध होने वाला है | हम 139  की सहायता से किस प्रकार हम बिना लाइन लगाये आसानी से किस प्रकार टिकट कैंसिल करा पाएंगे | टिकट कैंसिल कराने की समस्या से आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवश्य ही सहायता प्राप्त होगी |


यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल आ रहा है तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा कर सकते हैं, आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूलें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box