-->

Mar 15, 2018

सब इंस्पेक्टर कैसे बने - वेतन कितना मिलता है योग्यता क्या होनी चाहिए (हिन्दी में)

सब इंस्पेक्टर कैसे बने - वेतन कितना मिलता है योग्यता क्या होनी चाहिए (हिन्दी में)
पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है, जिसमें अधिकांश युवा वर्ग सम्मिलित होना चाहते है | पुलिस विभाग में अनेक पद होते है, जिनमें समय-समय पर भर्ती निकलती रहती है, आज इस प्रतिस्पर्धा युग में किसी भी विभाग में जाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है,यदि आप पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते है, तो आपको इसके पाठ्यक्रम और परीक्षा के बारें में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है ,आप  सब इंस्पेक्टर कैसे बन सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


सब इंस्पेक्टर कैसे बनें
पुलिस विभाग में दरोगा को उपनिरीक्षक या सब इंस्पेक्टर भी कहा जाता है, पुलिस उपनिरीक्षक बननें के लिए परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता की प्रक्रिया में  उत्तीर्ण होना आवश्यक है, लिखित और शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है |


शैक्षिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है |


आयु मापदंड
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और आयु 28 वर्ष होना अनिवार्य है, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को आयु में 5 वर्ष की,ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष की छूट का प्रावधान है |   

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती हेतु मानक
पुलिस में भर्ती हेतु संशोधन के अनुसार, सामान्य वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 172 सेमी. कद होना आवश्यक है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए नवीनतम आरक्षण नीति के अनुसार 169 सेमी. कम से कम शारीरिक मानक तय किये गए है, बिना फुलाये छाती 83 सेमी. और फुलाकर 87 सेमी. सामान्य वर्ग के लिए के अतिरिक्त आरक्षित श्रेणियों के लिए 81 सेमी. बिना फुलाए और 85 सेमी. फुलाकर निश्चित की गई है|  

महिला अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के लिए 160 सेमी. जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए 157 सेमी कद तय किया गया है, सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देना अनिवार्य होता है, क्योंकि इसके अधिकतम 15 अंक निर्धारित होते है ।

शारीरिक दक्षता व सहनशीलता की जांच
इसमें पुरुष अभ्यर्थी को 5 किमी. दौड़ पूरा करने का समय 25 मिनट होता है, जबकि महिला अभ्यर्थी 2.5 किमी. दौड़ को  पूर करने का समय 15 मिनट होता है |

परीक्षा पाठ्यक्रम
लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जाते है, प्रत्येक प्रश्न के लिए  0.60 अंक निर्धारित होते है,  प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.15 अंक की कटौती की जाती है | अभ्यर्थी को 100 प्रश्न हल करनें के लिए निर्धारित समय 90 मिनट होगा, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण  होने पर अभ्यर्थी को दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाया जाता है ।

वेतन
पुलिस उपनिरीक्षक को वेतन 10300 -34800 प्रतिमाह दिया जाता है |


पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती के लिए आवश्यक टिप्स 
1.अधिकांश  छात्र लिखित परीक्षा को सफल बनाने  के बाद फिजिकल टेस्ट में असफल हो जाते हैं, इसलिए इस टेस्ट की तैयारी लगन से करनी चाहिए |

2.साक्षात्कार के लिए  पैटर्न संभावित प्रश्नो के अनुसार तैयारी करना आवश्यक होता है |

3.इस परीक्षा में सम्मिलित होते समय किसी को कम नहीं समझना चाहिए |

4.परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यकतानुसार इंस्टिट्यूट या कोचिंग के सहायता ले सकते है |

5.लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल तैयारी करना आवश्यक है, इसमें दौड़ तथा अन्य फिजिकल टेस्ट की भी नियमित तैयारी करनी चाहिए |

6.अपना आत्मविस्वास कम न होने दें , तथा  स्टडी पर फोकस बनाये रखें | 

यहाँ आपको हमनें पुलिस उपनिरीक्षक बननें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement