पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड अब Digi Locker पर भी


पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड अब Digi Locker पर भी
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से प्रवेश पत्र अब डिजी लॉकर पर भी उपलब्ध रहेंगे । अभी तक आपके प्रवेश पत्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट पर ही मिलते रहे है , लेकिन आपको अपने प्रवेश पत्र डिजी लॉकर से भी मिल सकेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है जिसे छात्रों को digi locker से जुड़ने का मौका मिलेगा |

Read: देश के जाने माने पॉलिटेक्निक Colleges की सूची


Read: UP POLYTECHNIC SYLLABUS


Read: JEE CUP Answer Key

परिषद पहली बार छात्रों को दो जगह से प्रवेश पत्र प्राप्त करने का मौका दे रहा है। छात्र परिषद की वेबसाइट के साथ छात्र डिजी लॉकर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे और प्रवेश पत्र हासिल कर सकेंगे।

Read : सरकारी Colleges में कैसे पाये दाखिला 

Read: List of Engineering Examination in India


Read: ये है भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज by Ranking India

डिजी लॉकर के कुछ निर्देश
डिजी लॉकर से छात्रों को जोड़ने के लिए परिषद प्रवेश पत्र को डिजी लॉकर पर डालेगा। इसके लिए वेबसाइट से मिलने वाले प्रवेश पत्र पर निर्देश लिखे जायेंगे। निर्देशों का पालन करते हुए छात्र डिजी लॉकर पर भी अपना एकाउंट खोल सकेगा।

Read: Online Test Series


Read:  कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी – जानिये
Read: अब ऐसे होगा ITI में Admission – जानिये

मोबाइल नंबर होगा रजिस्टर्ड

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद छात्रों के प्रवेश पत्र को डिजी लॉकर से जोड़ दिया है।
  • परिषद् पहले से ही सभी छात्रों का एक अकाउंट बनाएगा ,
  • दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखकर छात्र जैसे ही डिजी लॉकर पर जायेगा और अपना मोबाइल नंबर डालेगा,
  • फिर छात्रों को ओटीपी मिल जाएगी
  • ओटीपी इंटर करने के बाद
  • और उसका एकाउंट डिजी लॉकर पर खुल जायेगा।

Read: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए !


पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा कि तिथि 22 अप्रैल 2018 है । संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद 15 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी करेगा।

 Readकोर्स और कॉलेज का चयन कैसे करें- जानिए Tips

यहाँ आपको हमनें पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड अब Digi Locker पर भी होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |