Daily Current Affairs – 22 May 2018 (Hindi)


22 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

1.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 19 मई 2018 को श्रीनगर में आयोजित एक समारोह में किशनगंगा पनबिजली केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया, इसके साथ ही उन्होंने श्रीनगर रिंग रोड का शिलान्यास भी किया ।
2.महाराष्ट्र सरकार नें सोलापुर विश्वविद्यालय का नाम बदलकर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सोलापुर विद्यापीठ करनें  का फैसला किया है, पुनर्नामकरण कार्यक्रम अहिल्यादेवी होल्कर की जयंती पर 31 मई को किया जाएगा ।
3. 19 मई 2018 को भारतीय वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग (CSTT) द्वारा “आयुष” शब्द को अपनाया गया, यह शब्द आयुष मंत्रालय के प्रस्ताव के तहत अपनाया गया है ।
4.केरल सरकार ने निपा वायरस से 10 लोगों की मौत के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। बतौर रिपोर्ट्स, इस बीमारी के लिए कोई टीका या दवा नहीं है |
5.त्रिपुरा सरकार ने पुलिस विभाग में सभी स्तरों पर महिलाओं के लिए 10% पदों को आरक्षित करने का फैसला किया है |
6.बस्तरिया बटालियन की विशेषता यह है कि इसमें इस क्षेत्र के स्थानीय आदिवासियों को शामिल किया गया है. यह सभी जवान यहां की स्थानीय भाषा और इलाके को भली-भांति समझते हैं |

Read: Samiksha Adhikari RO ARO Syllabus in Hindi – परीक्षा की समस्त जानकारी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज

i).प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें  19 मई 2018 को किस राज्य में स्थित 330 मेगावॉट क्षमता का किशनगंगा पनबिजली केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया ?
उत्तर- जम्मू कश्मीर |

ii).महाराष्ट्र सरकार नें हाल ही में सोलापुर विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किस ऐतिहासिक हस्ती के नाम पर रखनें की घोषणा की ?
उत्तर- अहिल्याबाई-होल्कर |

iii). 19 मई 2018 को भारतीय वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग  द्वारा किस शब्द को अपनाया गया ?
उत्तर- आयुष |

iv). किस राज्य सरकार निपा वायरस से 10 लोगों की मौत के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया ?
उत्तर- केरल |

v). त्रिपुरा सरकार नें पुलिस विभाग में सभी स्तरों पर महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत पदों को आरक्षित करनें का निर्णय लिया  ?
उत्तर- दस प्रतिशत |

vi).छत्तीसगढ़ में स्थानीय आदिवासियों को लेकर किस नाम की आरपीएफ बटालियन बनायीं गयी ?
उत्तर- बस्तरिया बटालियन |

Read: साथ में कर सकेंगे अब IAS-PCS की तैयारी 

अन्तराष्ट्रीय

1.भारत नें अमेरिका द्वारा स्टील व ऐल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में चुनौती दी है |
2.रूस नें विश्व का पहला तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र लॉन्च किया, अब तक किसी भी देश के पास इस प्रकार की तकनीक नहीं थी |
3.अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश है |
4.चीन ने हाल ही में पृथ्वी एवं चीनी चंद्र अन्वेषण मिशन के मध्य संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से उपग्रह प्रक्षेपित किया. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा के दूसरे हिस्से के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना है |
5.गुरसोच कौर को अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में पहली पगड़ीधारी महिला सिख सहायक पुलिस अधिकारी के रूप में शामिल किया गया |

Read: स्टडी इन इंडिया’ योजना के तहत 160 संस्थानों में विदेशी छात्रों को पढ़ाई का मौका

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज

i).किस देश नें अमेरिका द्वारा स्टील और ऐल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगानें को विश्व व्यापार संगठन में चुनौती दी ?
उत्तर- भारत |

ii).हाल ही में विश्व के किस देश नें पानी पर तैरता हुआ पहला परमाणु संयत्र लॉन्च किया ?
उत्तर- रूस |

iii). अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी विश्व के सबसे अमीर देशों की सूची में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर- छठे स्थान पर |

iv).हाल ही में किस देश नें चंद्रमा के अँधेरे भाग की खोज के लिए उपग्रह प्रक्षेपित किया ?
उत्तर- चीन |

v).हाल ही में न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में पहली महिला पगड़ी धारी सिख अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- गुरसोच कौर |

Raed: नया नियम : जहां से छुटी पढाई, वहीं से शुरू कर सकेंगे डिग्री की पढ़ाई

बैंकिंग एवं वित्त
 

1.नाबार्ड ने अरुणाचल प्रदेश के लिए अपने ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के तहत 87.83 लाख रुपये के कुल अनुदान के साथ एलईडी सौर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम को मंजूरी दे दी ।
2.सरकार नें अपनी सफल ‘ई-वीजा’ योजना से 1,400 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है, पर्यटक के तौर पर भारत आनें वाले 163 देशों के नागरिकों को इस योजना की पेशकश की जाती है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज

i). नाबार्ड नें अरुणाचल प्रदेश के लिए अपने ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के अंतर्गत, कितनी राशि के अनुदान के साथ एलईडी सौर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- 87.83 लाख रुपये |

ii). केंद्र सरकार नें अपनी ‘ई-वीजा’ योजना से कितनें करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया ?
उत्तर- 1,400 करोड़ रुपये |

खेल

1.चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक (144) कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए |

खेल करंट अफेयर्स क्विज

i). किस खिलाड़ी नें टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक कैच लेनें वाले विकेटकीपर बनें ?
उत्तर- महेंद्र सिंह धोनी |

Read: अगर आप भी बोर पढाई को खेल की तरह आसान बनाना चाहतें हैं- तो जाने ये टिप्स

नियुक्ति

1.पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी को लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में एक प्रतिष्ठित न्यायवादी नियुक्त किया गया नरेंद्र मोदी सरकार नें  मई 2014 में सत्ता संभालने के बाद रोहतगी को भारत के 14 वें अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया था |
2. 20 मई 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अनिल कुमार झा को नियुक्त किया गया ।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज

i).लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में किस प्रसिद्ध न्यायाधीश को सम्मिलित किया गया ?
उत्तर- मुकुल रोहतगी |

ii). केंद्रीय मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व कालीन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अनिल कुमार झा |

Read: अब स्टूडेंट करेंगे शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार