14 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
Read: हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ? जानें पूरी जानकारी
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में केंद्र सरकार नें किस ऑनलाइन गेम को लेकर सुरक्षा परामर्श जारी किया ? उत्तर- ‘मोमो चैलेंज’ | ii).किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य दिलाने हेतु केन्द्रीय मंत्रिमंडल नें किस योजना को आरंभ करनें की स्वीकृति प्रदान की ? iii).हाल ही में केंद्र सरकार नें कितनी फिक्स्ड डोज कांबिनेशन (एफडीसी) दवाओं पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की ? iv).पुरातात्विक सर्वेक्षण (दिल्ली सर्किल) द्वारा हाल ही में किस स्थान पर तांबे के 254 सिक्कों की खोज की गई ? v).हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक, “एग्जाम वॉरियर्स” का तेलुगू वर्जन किसनें जारी किया ? |
Read: फेक यूनिवर्सिटी से आप कैसे बच सकते हैं – जाने कुछ खास टिप्स
अन्तराष्ट्रीय
Read: स्टार्टअप में बम्पर भर्तियां होने कि संभावना
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).रूस, चीन और मंगोलिया के सैनिकों ने साथ मिलकर किस नाम से विश्व का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है? उत्तर- वोस्तोक-2018 | ii).किस देश की कैबिनेट ने हिन्दू मंदिरों में बलि दिए जाने पर प्रतिबन्ध लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की ? iii).हाल ही में किस देश ने विधेयक पारित करके कुत्ते और बिल्लियों के मांस के व्यापार पे प्रतिबंध लगाया ? iv).संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार लगातार कितने वर्ष बाद भी भुखमरी की समस्या में निरंतर वृद्धि होने की बात कही गई ? |
वित्त
1.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, ईंधन की बढ़ती कीमतों से राज्यों को 22,700 करोड़ रुपये का भारी नुकसान पहुंच सकता है।
Read: होटल इंडस्ट्रीज में करियर कैसे बनाये
वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).किस बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ईंधन की बढ़ती कीमतों से राज्यों को 22,700 करोड़ रुपये की भारी हानि होनें की संभावना है ? उत्तर- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | |
खेल
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़-2018 में ”मैन ऑफ़ द मैच” किसे घोषित किया गया ? उत्तर- एलिस्टर कुक | ii).आईसीसी नें आने वाले एशिया कप में किस देश के विरुद्ध भारत और पाकिस्तान के समूह लीग मैचों में ओडीआई की स्थिति देने का निर्णय लिया ? |
नियुक्ति
1.अज़रबैजान गणराज्य के लिए भारत का अगला राजदूत बी.वन्लाल्वाव्ना को नियुक्त किया गया है |
नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).अज़रबैजान गणराज्य के लिए भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया ? उत्तर- बी.वन्लाल्वाव्ना | |
Read: शादीशुदा अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे कर सकते है